February 22, 2025

वीरेंद्र कंवर ने पशुपालन विभाग की एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

0

एनिमल लिफ्टिंग मशीन बंगाणा, अंब, ऊना में उपलब्ध करवाई गईः वीरेंद्र कंवर

ऊना / 30 नवंबर / राजन चब्बा

ग्रामीण विकास, पंचायती राज, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज 12 लाख रुपए लागत की पशु पालन विभाग की एक एंबुलेंस को थाना कलां से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर कंवर ने कहा कि जिला ऊना के पशु पालकों के लिए एंबुलेंस वरदान साबित होगी क्योंकि इसके माध्यम से पशुओं के टेस्ट भी किए जाएंगे और उनकी बीमारियों का इलाज करने में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि बंगाणा, ऊना तथा अंब उपमंडल के पशु पालकों के लिए यह एंबुलेंस वैन 2-2 दिन उपलब्ध रहेगी।कंवर ने कहा कि जिला में पशु पालन विभाग को आधुनिक सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं ताकि ऊना जिला के पशु पालक लाभान्वित हो सकें। जिला के सभी पशु चिकित्सालयों में इग्जामिनेशन टेबल और सर्जिकल उपकरण उपलव्ध करवा दिए गए हैं। इसके अलावा जिला में तीन ट्रंकुलाइजर गन भी दी गई हैं और विभाग के कर्मचारियों को इन्हें चलाने का प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा।

पशु पालन मंत्री ने कहा कि ऑर्टिफिशियल इंडेक्शन ऑफ मिल्क तकनीक के माध्यम से बेसहारा गायों का पुनर्वास करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए साढ़े चार लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। बंगाणा उप मंडल में इस तकनीक के माध्यम से 100 बेसहारा गायों का पुनर्वास करने का कहा गया है। इससे सड़कों पर बेसहारा गौवंश की समस्या कम करने में मदद मिलेगी। साथ ही थाना कलां में गौ अभ्यारण्य बनने के बाद बेसहारा गौवंश को सहारा प्रदान किया जाएगा। 

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के बरनोह में एक जोनल पशु चिकित्सालय का निर्माण किया जाएगा, जिसे सरकार ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। यहां पर मुर्राह नस्ल की भैंसों के सैंटर भी बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की आय को बढ़ाने के लिए प्रयासरत है, इसीलिए किसानों को अच्छी नस्ल की बकरियां व गाय उपलब्ध करवाई जा रही हैं। पशु पालन मंत्री ने इस अवसर प्रगतिशील किसानों को फीड भी प्रदान की। कार्यक्रम में पशु पालन विभाग के उप-निदेशक डॉ. जय सिंह सेन, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतिंदर ठाकुर सहित विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। 

थाना कलां में किया गौ अभ्यारण्य का निरीक्षण

 इसके बाद पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने 400 कनाल भूमि में बनाए जा रहे गौ-अभ्यारण्य के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने बाउंड्री वॉल और सड़क के निर्माण कार्य को देखा और अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश जारी किए। इस अवसर पर गौ सेवा आयोग के सदस्य कृष्णपाल शर्मा, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी संजीव अग्निहोत्री, एसडीओ केके शर्मा, राजू राणा, चरणजीत शर्मा, राजेंद्र रिंकू, मदन राणा, व कर्नल तरसेम सिंह राणा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।-0-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *