Site icon NewSuperBharat

वीरेंद्र कंवर ने पडियोला में 45 लाख के विकासात्मक कार्यों का किया भूमिपूजन

ऊना / 24 मार्च / न्यू सुपर भारत

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने सम्पर्क से समर्थन यात्रा के दौरान आज ग्राम पंचायत ढियूंगली के गांव पडियोला में लगभग 45 लाख रूपये के विकासात्मक कार्यों का भूमिपूजन किया। जिसमें 10 लाख रूपये से बनने वाले सीमेंट स्टोर, 5 लाख रूपये से बनने वाले सामुदायिक भवन, 10 लाख रूपये से बनने वाले निर्माण रास्ता कोडरा,

5 लाख रूपये से बलदेव सिंह के घर से सेपड़ा निर्माण रास्ता व 15 लाख रूपये से पडियोला में बनने वाली पंचवटी शामिल है।इस अवसर पर एसडीएम बंगाणा विशाल शर्मा, बीडीओ यशपाल सिंह परमार, प्रधान कमल सिंह, उप प्रधान अश्वनी कुमार कालिया, महामंत्री रमेश सहित पंचायत प्रतिनिधि व अन्य लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version