ऊना / 8 मई / न्यू सुपर भारत
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज 12.22 करोड़ रूपये से बनने वाले सैली से हंडोला बाया कमून पट्टियां लिंक रोड़ और सैली से महादेव मंदिर बाया जीपीएस लोबोवाल लिंक रोड़ के निर्माण का विधिवत रूप से भूमिपूजन किया। इसके अलावा ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बनौडे़ महादेव मंदिर के समीप लगभग 25 लाख रूपये से बनने वाली पंचवटी तथा चताड़ा में निर्मित होने वाले दो काॅज़-वे का भी शिलान्यास किया।
इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में पूरे कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में एक समान विकास हुआ है। उन्होंने बताया कि चताड़ा पंचायत में अनेंको विकासात्मक कार्यों पर 3.5 करोड़ रूपये की राशि खर्च की गई है जिसमें प्रदेश सरकार के गत साढे़ 4 वर्षों में पंचायती राज विभाग द्वारा लगभग 2 करोड़ रूपये के विकासात्मक कार्य किए गए हैं।
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि 10.38 करोड़ की राशि व्यय करके बोहरू-सलांगड़ी सड़क बनाई जा रही है जिसका कार्य अंतिम चरण में है। ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि चताड़ा ग्राम पंचायत को माॅडल पंचायत में विकसित किया जाना है जिसके लिए उन्होंने बीडीओ को जुलाई माह तक सभी मूलभूत सुविधाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि 1.50 करोड़ रूपये से चताड़ा पंचायत में आईपीएच विभाग द्वारा पेयजल योजना पर कार्य चल रहा है। जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से स्वच्छ जल के तहत चताड़ा पंचायत में 150 नल लगाए गए हैं। इसके अलावा चताड़ा पंचायत के लोगों ने एक जिम खोलने की मांग रखी जिस पर ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि चताड़ा पंचायत में एक कमरा निर्माणाधीन है, जिसका कार्य पूर्ण होने के उपरांत जिम खोलने का आश्वासन दिया।
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि 1.70 करोड़ रूपये से बनौडे महादेव मंदिर लिंक रोड बनाया गया है। रावमापा चताड़ा में 8 लाख रूपये से खेल मैदान बनाया जाएगा। इसके अतिरिक्त 15.70 लाख रूपये से उप स्वास्थ्य केंद्र चताड़ा के भवन का निर्माण किया गया।इस अवसर पर लोगों ने प्राईमारी स्कूल खड्ड चताड़ा की चार दीवारी बनाने की मांग की।
जिस पर ग्रामीण विकास मंत्री ने कार्य का एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए ताकि चारदीवारी के लिए राशि उपलब्ध करवाई जा सके।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा, मंडलाध्यक्ष तरसेम लाल शर्मा, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष सूरम सिंह, प्रधान चताड़ा नीलम ठाकुर, उप प्रधान मास्टर ज्ञानदास, बीजेपी उपाध्यक्ष सर्वजीत सिंह, बूथ प्रधान हंसराज, एक्सिन पीडब्ल्यूडी शशि पाल, बीडीओ रमनबीर चैहान, अमृत लाल भारद्वाज सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।