Site icon NewSuperBharat

ग्रामीण विकास मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने थानाकलां में सुनीं जन समस्याएं

ऊना / 28 अक्तूबर/ एन एस बी न्यूज़

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने आज थानाकलां में जन समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनके निपटारे के लिए आदेश दिए। उन्होंने कहा कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के लिए 22 करोड़ रूपये की नई सड़कें स्वीकृत हुई हैं जिन पर शीघ्र कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि विधायक प्राथमिकता के आधार पर भी नाबार्ड के तहत सड़कें बनाने की मंजूरी मिल गई है। उन्होंने कहा कि नई सड़कों के निर्माण से विधानसभा क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी। पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हलके के प्रत्येक गांव को पक्की सड़क से जोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में स्वास्थ्य, पेयजल, शिक्षा सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि कुटलैहड़ पर्यटन के क्षेत्र में भी अपार संभावनाएं हैं जिसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा भरसक प्रयास किए जा रहे हैं ताकि पर्यटन के लिहाज से इसे विश्व के मानचित्र पर एक अलग पहचान मिल सके। इस अवसर पर हिमुडा के उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा व भाजपा कार्यकारिणी सदस्य विजय शर्मा भी उपस्थित रहे। 

Exit mobile version