November 16, 2024

वीरेंद्र कंवर ने शोक संतप्त परिवार को बंधाया ढांढस

0

ऊना / 31 दिसंबर / एन एस बी न्यूज़

ग्रामीण विकास, पंचायती राज, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज गणु मंद्ववाड़ा में करंट लगने से मौत के मुंह में जाने वाले दो भाईयों के परिवारों के साथ मुलाकात की। कंवर ने परिवार के दो लोगों की आकस्मिक मृत्यु पर दुख व संवेदना प्रकट की और प्रदेश सरकार की ओर से उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन प्रदान किया। उन्होंने परिवारजनों से घटना के विस्तार से जानकारी हासिल की।

पीड़ित परिवार के सदस्यों ने उन्हें बताया कि 36 वर्षीय कुलदीप सिंह व 31 वर्षीय पुष्पिंदर सिंह अपने खेतों को बेसहारा पशुओं से बचाने के लिए बिजली की तार लगाने गए थे। तार लगाते हुए बड़ा भाई कुलदीप करंट की चपेट में आ गया। पुष्पिंदर ने बड़े भाई को बचाने का प्रयास किया तो उसे भी करंट लग गया। दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उन्होंने मंत्री को बताया कि जिला प्रशासन की ओर से डीसी संदीप कुमार व एसडीएम विनय मोदी भी उनसे मिलने आए थे और जिला प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवारों को 25000-25000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है।

इस अवसर पर गगरेट के विधायक राजेश ठाकुर भी उनके साथ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *