November 16, 2024

विद्यार्थी को अध्यापक करते हैं देशभक्ति व समाज सेवा के गुण व संस्कारो से भरपुर :- वीरेंद् कंवर

0

ऊना / 30 दिसंबर / एन एस बी न्यूज़

शिवालिक पब्लिक स्कूल तनोह में आज वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया । इस समारोह में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज ,मत्स्य व पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की।

  इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि आज का विद्यार्थी कल देश का भविष्य बनाने में सार्थक सिद्व होगा। उन्होंने कहा कि हमारे समाज में कई प्रकार की क्ररतियां हैं जिन्हें दूर करने के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है। ग्रामीण विकास मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि विद्यार्थी जीवन ही एक ऐसा समय होता है जिसमें विद्यार्थी अपने जीवन को समाज व प्रदेश व देश हित के लिए  अच्छे गुणों व अच्छे संस्कारों को अपनाता है तथा बाद में उन्हें अपने जीवन में अमल में लाने का मौका मिलता है।

उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपने पढ़ाई के साथ-साथ खेलों व अन्य गतिविधियों में भी बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने  कहा कि विद्यार्थियों को इस समय अपने जीवन का लक्ष्य रखकर कड़ी मेहनत करनी चाहिए ताकि वे अपने निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर सकें । उन्होंने कहा कि आज के समय में एक शिक्षित व सफल नागरिक ही प्रदेश व देश का विकास व उन्हें उन्नति के शिखर पर ले जा सकता है। उन्होंने कहा कि अध्यापक शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कारों व गणों से भी विद्यार्थी को  से भी परिपूर्ण करते हैं। 

ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश के सभी शिक्षा संस्थानों में भूलभत सुविधाएं देने में कृ त संकल्प है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए कुटलैहड़ विधान सभा क्षेत्र में अधिकतर शिक्षा संस्थानों में खेल स्टेडियम, शौचालय का निर्माण  व साईस विषय की कक्षाएं व अन्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।  इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य प्रकाश चन्द ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी जबकि स्कूली विद्यार्थियों ने संास्क्ृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम व अन्य गतिविधियों में भाग लेनेे वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया।

इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को 21 हजार रूपये देने की घोषणा की।  इस मौके पर महिला आयोग की सदस्य इन्दुवाला, एसडीओ पीडब्ल्यूडी शशी धीमान, ग्राम पंचायत मलांगड़ के प्रधान राजेन्द्र कुमार,एसएमसी की प्रधान स्नेह लता सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *