Site icon NewSuperBharat

जय राम सरकार ने दो वर्ष में गांव-गरीब के उत्थान के लिए काम कियाः वीरेंद्र कंवर

????????????????????????????????????

 कैबिनेट मंत्री ने की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बौल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता. ऊना / 22 दिसंबर / एन एस बी न्यूज़ जय राम ठाकुर सरकार ने दो वर्ष के कार्यकाल में गांव व गरीब के उत्थान के लिए भरपूर काम किया है। यह बात ग्रामीण विकास, पंचायती राज, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने यह बात आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बौल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए कही। कंवर ने कहा कि पिछले दो वर्षों में गांवों के विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है। गांवों में अच्छे रास्ते बनाने, पीने के पानी की समस्या को दूर करने तथा बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने पर काम किया गया है। इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि अध्यापक विद्यार्थियों में राष्ट्रभक्ति सहित अन्य नैतिक मूल्यों का बीज बोता है। उन्होंने कहा कि नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रदेश सरकार ने विशेष अभियान चलाया है। युवाओं को नशे की दलदल में फंसने से बचाना हम सभी का सामाजिक दायित्व है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हर मोर्चे पर भारत से मुंह की खाने के बाद अब छद्म युद्ध का सहारा ले रहा है और नशे को फैलाना भी उसकी साजिश का हिस्सा है।वीरेंद्र कंवर ने कहा कि विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण जैसे सामाजिक दायित्वों का बोध कराना भी आवश्यक है। पौधारोपण करने के लिए उन्हें प्रेरित करना चाहिए, साथ ही प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को इस तरह के सामाजिक सरोकार से जोड़ने में शिक्षकों की अहम भूमिका है।। विभिन्न रास्तों के लिए 1.15 करोड़ रुपए स्वीकृत किए। इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री ने मोमनियार पंचायत में विभिन्न रास्ते बनाने के लिए 1.15 करोड़ रुपए स्वीकृत करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बौल में स्टेडियम के निर्माण के लिए 7 लाख रुपए देने का ऐलान किया। साथ ही पीडब्ल्यूडी विभाग को स्कूल में परीक्षा हॉल का निर्माण करने के लिए एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हॉल बनाने के लिए पैसा बजट में डाला जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आदर्श गांव योजना के अंतर्गत कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के बौल तथा मौह खास गांवों का चयन किया गया है तथा इनके विकास पर 20-20 लाख रुपए खर्च होंगे।  वीरेंद्र कंवर ने समूर खुर्द में पुल के निर्माण के लिए 20 लाख रुपए स्वीकृत किए। साथ ही कहा कि बौल-मदनपुर सड़क बनाने के लिए 9.50 करोड़, बौल-तलेहड़ा-सनाहल सड़क के लिए 6.80 करोड़ तथा डंगेहड़ा-झलेड़ा सड़क पर 4 करोड़ खर्च हो रहे हैं। जल्द ही इन सड़कों के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा।  विज्ञान कक्षाओं के लिए धन्यवाद। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बौल में विज्ञान की कक्षाएं शुरू करने के लिए प्रदेश सरकार का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि वीरेंद्र कंवर अपने विधानसभा क्षेत्र में अच्छे रास्ते बनाने तथा पीने के पानी की किल्लत दूर करने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं और अभी हाल ही में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कुटलहैड़ में पानी की स्कीमों के सुदृढ़ीकरण के लिए 30 करोड़ रुपए की योजना का शिलान्यास किया।इससे पहले स्कूल के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। वीरेंद्र कंवर ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के विद्यार्थियों को 11 हजार तथा प्राथमिक स्कूल के विद्यार्थियों को 5100 रुपए प्रदान करने की घोषणा की। इससे पहले पंचायती राज मंत्री ने स्कूल परिसर में पौधारोपण किया व प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार भी प्रदान किए।ये रहे उपस्थित इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा, हिमफैड डायरेक्टर चरणजीत शर्मा, मोमनियार ग्राम पंचायत प्रधान जसपाल सिंह ढिल्लों, प्रधानाचार्य विपिन महाजन सहित समस्त स्टाफ, पीओ डीआरडीए संजीव ठाकुर, पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ केके शर्मा, संजीव पराशर तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। -00-

Exit mobile version