सभी शिक्षण संस्थानों में भरे जा रहे अध्यापकों के खाली पदः वीरेंद्र कंवर
कैबिनेट मंत्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सनहाल के वार्षिक पारितोषिक वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता की ऊना / 22 दिसंबर / एन एस बी न्यूज़ ग्रामीण विकास, पंचायती राज, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा है कि प्रदेश सरकार सभी शिक्षण संस्थानों में अध्यापकों के खाली पद भरने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि अधिकांश स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर कर दिया गया है। यह बात उन्होंने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सनहाल के वार्षिक पारितोषिक वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में पानी तथा सड़कों का आधारभूत ढांचा सुदृढ़ करने के प्रयास किए जा रहे हैं। अगले 3 वर्षों में पीने की पानी की स्कीमों में सुधार लाने पर 100 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि खर्च की जाएगी। इसके अलावा सड़कों का जाल बिछाने के लिए भी धन खर्च किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 तक सभी परिवारों को घर तथा पीने के पानी का कनेक्शन प्रदान किया जाएगा। साथ ही वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है। कंवर ने कहा कि 31 दिसंबर तक राज्य में हर घर को रसोई गैस के धुएं से मुक्त कर दिया जाएगा। ऐसा कोई परिवार नहीं रहेगा जिसके पास एलपीजी का कनेक्शन न हो। कैबिनेट मंत्री ने की घोषणाएंवीरेंद्र कंवर ने कहा कि वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सनहाल में 6 नए कमरे बनाने को बजट का प्रावधान कर दिया गया है और जल्द ही इसका भूमि पूजन किया जाएगा। उन्होंने स्कूल की बाउंड्री वॉल लगाने को भी पूरा धन देने की घोषणा की। साथ ही ग्राउंड का समतल करने के लिए एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल में लड़कियों के लिए अच्छा शौचालय बनाने को धन उपलब्ध कराने का ऐलान किया। इसके अलावा उन्होंने प्राथमिक स्कूल में एक कमरा बनाने को भी उपयुक्त राशि प्रदान करने की घोषणा की। इससे पहले स्कूल के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। वीरेंद्र कंवर ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के विद्यार्थियों को 11 हजार तथा प्राथमिक स्कूल के विद्यार्थियों को 5100 रुपए प्रदान करने की घोषणा की। ये रहे उपस्थित इस अवसर पर गौ सेवा आयोग के सदस्य कृष्ण पाल शर्मा, ग्राम पंचायत टीहरा के प्रधान अजय कुमार, ओम प्रकाश, राजेश कुमार, जगदीश धीमान, योगराज भारद्वाज तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सनहाल के प्रधानाचार्य अश्वनी परमार सहित समस्त स्टाफ व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।-00-