वीरेंद्र कंवर ने समारोह की अपार सफलता के लिए जनता को कहा शुक्रिया
ऊना / 24 अगस्त / न्यू सुपर भारत
ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बंगाणा में आयोजित किए गए प्रगतिशील हिमाचल-स्थापना के 75 वर्ष समारोह की अपार सफलता के लिए जनता का शुक्रिया अदा किया है। आज ऊना में एक प्रैस कॉन्फ्रेंस में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि बंगाणा में हुए कार्यक्रम में उम्मीद से बहुत अधिक संख्या में लोग पहुंच गए, जिसके कारण प्रबंध भी कम पड़ने लगे थे।
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि लोगों की इतनी भीड़ पहुंचाना प्रदेश सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल में हुए अभूतपूर्व विकास का प्रत्यक्ष प्रमाण है। सभी लोग मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में हुए विकास के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए आते थे तथा उमस भरी गर्मी के बावजूद केंद्रीय मंत्री तथा हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर को सुनने के लिए बैठे रहे।
उन्होंने कहा कि प्रगतिशील हिमाचल-स्थापना के 75 वर्ष पूरी तरह से सरकारी कार्यक्रम है, जिसकी रूपरेखा बहुत पहले से तय कर ली गई थी। उन्होंने कहा कि विपक्षी नेता बेवजह कार्यक्रम के आयोजन पर राजनीति कर रहे हैं तथा कार्यक्रम की सफलता से पूरी तरह से बौखला गए हैं। सफल कार्यक्रम ने सिद्ध किया है कि जय राम ठाकुर सरकार में लोगों की पूरी आस्था है
लंपी से निपटने को दवाओं की कमी नहींपशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि लंपी वायरस पड़ोसी राज्यों से हिमाचल प्रदेश में पहुंचा है, लेकिन सरकार इससे निपटने के लिए राज्य सरकार की तैयारी पूरी है। उन्होंने कहा कि वायरस से बचाव के लिए दवाओं की कोई कमी नहीं है। पर्याप्त धन विभाग के पास है और इलाज के लिए दवाओं का बड़ा ऑर्डर दिया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इसे महामारी घोषित किया है तथा प्रभावित पशु पालकों को मुआवजा भी दिया जा रहा है।