November 25, 2024

वीरेंद्र कंवर ने लगवाई कोविड वैक्सीन की डोज, कहा अपनी बारी आने पर जरूर लगाएं टीका

0

ऊना / 20 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज अपने परिवार के सदस्यों के साथ क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई। वीरेंद्र कंवर के साथ उनकी माता पुष्पा देवी तथा धर्मपत्नी मीना कंवर को भी डॉक्टरों ने वैक्सीन लगाई। वैक्सीन के बाद प्रोटोकॉल के तहत कुछ देर तक वह डॉक्टरों की निगरानी में रहे।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर बहुत खतरनाक है। जहां कोरोना के संक्रमण की दर बढ़ रही है, वहीं मृत्यु दर भी चिंताजनक तरीके से बढ़ रही है। ऐसे में सभी को कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करना चाहिए। सभी मास्क पहनें, हाथों की सफाई सुनिश्चित करें तथा उचित दूरी का ध्यान रखें।

सबसे जरूरी अपनी बारी आने पर टीकाकरण अवश्य करवा लें। कोरोना के साथ लड़ाई में वैक्सीन सबसे बड़ा हथियार है। अब तक जिला ऊना में एक लाख से अधिक व्यक्तियों को कोरोना की डोज दी जा चुकी है। साथ ही वैक्सीन के बाद भी कोविड दिशा-निर्देशों का पालन करें। कोरोना के साथ लड़ाई में सभी सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *