Site icon NewSuperBharat

वीरेंद्र कंवर ने कुटलैहड़ में चल रहे विकास कार्यों कि समीक्षा की

ऊना / 03 जुलाई / न्यू सुपर भारत

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, मत्स्य, कृषि व पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज थानाकलां स्थित आईपीएच विश्राम गृह में लोगों की जन समस्याएं सुनी तथा बीमार व्यक्तियों के ईलाज हेतू आर्थिक सहायता के चैक भी वितरित किये। तदपश्चात उन्होंने कुटलैहड़ विधानसभा में चल रहे विकासात्मक कार्यो की जल शक्ति विभाग, लोक निर्माण विभाग व विद्युत बोर्ड के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की।

इस अवसर पर उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में चल रही परियोजनाओं में तेजी लाने के संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने बिजली बोर्ड को जहां-जहां कम वोल्टेज़ की समस्या अथवा शिफ्टिंग का कार्य होना है, के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये तथा उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को क्षेत्र में सरकार द्वारा चलाये जा रहे निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये ताकि कार्यों को समयावधि रहते पूर्ण किया जा सके।

कंवर ने बैठक में गर्मियों के मौसम में पानी की कमी को दूर करने के लिए जलशक्ति विभाग द्वारा उठाए जा रहे कदमों की जानकारी हासिल की तथा निर्देश दिए कि लोगों को पर्याप्त पानी उपलब्ध होना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को पेयजल का दुरुपयोग करने वालों से सख्ती बरतनें के भी निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में चल रही परियोजनाओं को पूर्ण करने के लिए अतिरिक्त धन की आवश्यकता है, तो वह इसकी जानकारी उन्हें दें, ताकि योजनाओं को पूर्ण करने के लिए बजट का प्रावधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के पास किसी भी विकास कार्य के लिए धन की कमी नहीं है तथा सभी विभाग समय पर अपने परियोजनाओं को पूर्ण करने के प्रयास करें।

बैठक में एसडीएम बंगाणा विशाल शर्मा, बीडीओ ऊना रमनबीर चैहान, बीडीओ बंगाणा यशपाल सिंह परमार, अधीशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version