November 15, 2024

वीरेंद्र कंवर ने 48 परिवारों को स्वच्छ भारत मिशन के तहत दिए स्वीकृति पत्र

0

ऊना / 28 जून / न्यू सुपर भारत

ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य एवं पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज जिला परिषद हॉल में 12 पंचायतों के 48 लाभार्थी परिवारों को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत शौचालय निर्माण के लिए प्रति परिवार 12 हजार रुपए के स्वीकृति पत्र प्रदान किए। लाभार्थियों में अप्पर बसाल के 12, बटूही के 5, चताड़ा के दो, धमांदरी के 4, झलेड़ा का 1, कुरियाला के 6, लमलैहड़ी के 7, मदनपुर के 3, नंगल सलांगड़ी के 4, रैनसरी का 1, समूर कलां के 2 तथा डठवाड़ा का एक लाभार्थी शामिल है।

इस अवसर पर वीरेंद्र कंवर ने कहा कि वर्ष 2016 में हिमाचल प्रदेश को बाह्य शौच मुक्त राज्य घोषित कर दिया गया था तथा अब मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश को कचरा मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पहले चरण में 500 पंचायतें व दूसरे चरण में 500 अतिरिक्त पंचायतों का चयन किया गया है।

इन पंचायतों में किचन वेस्ट को खाद के रूप में परिवर्तित किया जा रहा है, जबकि प्लास्टिक का उपयोग सड़क बनाने जैसे निर्माण कार्य में होगा। कंवर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को स्वच्छता का मंत्र दिया है, जिस पर हम सबको चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की ओर से अनेकों योजनाएं जन कल्याण के लिए चलाई जा रही हैं तथा विभिन्न वर्गों के व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।

सबसे पहले पंचायत प्रतिनिधियों को इन योजनाओं की पूरी जानकारी होनी चाहिए, ताकि वह अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक इनका लाभ पहुंचा सकें। इस अवसर जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा, कुटलैहड़ मंडल अध्यक्ष मास्टर तरसेम लाल, पीओ डीआरडीए संजीव ठाकुर, बीडीओ रमनवीर चौहान, जिला पंचायत अधिकारी तिलक राज सहित विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *