वीरेंद्र कंवर ने किया पशुपालन विभाग के सभागार का लोकार्पण
ऊना / 7 सितंबर / न्यू सुपर भारत
ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, पशुपालन तथा मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज ऊना में पशुपालन विभाग सभागार का लोकार्पण किया। इस अवसर पर छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती विशेष रूप से उपस्थित रहे। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि 57 लाख रुपए की लागत से बने इस हॉल में विभागीय बैठकों के आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह विभागीय कार्य जनसेवा की भावना के साथ करें तथा विभाग की स्वरोजगार से जुड़ी योजनाओं का लाभ ग्रामीण क्षेत्रों में आम आदमी तक पहुंचाना सुनिश्चित करें।
वहीं छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह ने कहा कि उप निदेशक कार्यालय में निर्मित सभागार विभागीय बैठकों के साथ-साथ पशु पालकों के लिए भी लाभदायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने ऊना विस क्षेत्र के तहत बसदेहड़ा तथा संतोषगढ़ में दो पशु चिकित्सालय खोले हैं।
उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में वर्तमान सरकार ने एक समान विकास करवाया है। इस अवसर पर जिला ऊना भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा, कुटलैहड़ भाजपा मंडल अध्यक्ष तरसेम लाल, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. रवि प्रकाश व उप-निदेशक डॉ. जय सिंह सेन सहित पशुपालन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।