November 16, 2024

वीरेंद्र कंवर ने कुलहेड़ा में नवाजे मेधावी ***शिक्षक छात्रों के आदर्श:वीरेंद्र कंवर

0


पारे पासे हो गईआं हो बिंदु नीलू दो सखियाँ गीत पर झूमा पंडाल


हमीरपुर / 25 दिसंबर / एन एस बी न्यूज़

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, मत्स्य व पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुलहेड़ा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में शिरकत की और स्कूल के मेधावियों को पुरस्कृत किया। वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में जहां एक ओर बच्चों में भारी उत्साह था वहीं दूसरी ओर बच्चों के अभिभावकों ने भी भारी संख्या में स्कूल के कार्यक्रम में भाग लिया । स्कूल के बच्चों ने इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।उन्होंने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। पारे पासे हो गईआं हो बिंदु नीलू दो सखियाँ गीत पूरा पंडाल झूम गया।


इस अवसर पर  बच्चों, अध्यापकों  और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा श्री वीरेंद्र कंवर  ने कहा कि शिक्षक की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका छात्रों को प्रेरित करना है। कुछ छात्र अपने शिक्षक को एक आदर्श रूप में देखकर उनके जैसा बनने का प्रयास करते हैं। इस प्रकार यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हर शिक्षक प्रत्येक छात्र पर एक सकारात्मक प्रभाव को छोड़े।


  उन्होंने कहा कि शिक्षक  छात्र को अपने चरित्र को आकार देने और अपने भविष्य के उज्ज्वल बनाने में मदद करते हैं। वे हमें इस दुनिया में मजबूती से खड़े रहकर मुकाबला करने योग्य बनाने में सक्षम बनाते हैं ताकि हम समझदारी से  रास्ते में आने वाली कई चुनौतियों से निपट  सकें।

उन्होंने स्कूल में विज्ञान संकाय शुरू करने की मांग पर कहा कि पूर्व विधायक बलदेव शर्मा के साथ मिलकर मुख्यमंत्री से इस मांग को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा ताकि अगले वर्ष से विज्ञान की कक्षाएं शुरू की जा  सके।


 पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस पर श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि वे  प्रखर राष्ट्रीयता की भावना के साथ मूल्यों की राजनीति पर बल देते थे ।
उन्होंने  स्कूल सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए  11000 रुपए तथा प्राइमरी स्कूल को 5100 रुपये प्रदान करने की घोषणा की।

इस दौरान मुख्य अतिथि ने स्कूल के मेधावी छात्रों अंकिता देवी ,सिमरन और रमन कुमार को प्लस टू आर्ट्स में तथा अनमोल पठानिया ,अमित कुमार व आकांक्षा देवी को प्लस टू कॉमर्स में तथा प्लस  वन की सिया देवी, कुशल कुमार व विशाल सहित विभिन्न गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए स्कूली छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया।
 इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक बलदेव शर्मा ने  भी अपने विचार रखे।


स्कूल के प्रधानाचार्य प्रवीण डोगरा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और स्कूल की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।


इस अवसर पर ज़िला परिषद अध्यक्ष राकेश ठाकुर, महामंत्री बड़सर मंडल चतर सिंह,  महिला मोर्चा बड़सर मण्डल की अध्यक्ष  कमल बनयाल, एस डी एम बड़सर प्रदीप नेंटा,  बी डी ओ बिझड़ीकेदार नाथ पांडे, ग्राम पंचायत कुलहेड़ा के  प्रधान इन्द्रजीत सिंह, करेर के प्रधान सुदर्शन शर्मा, एस एम सी प्रधान विजय सिंह, स्थानीय पाठशाला के अध्यापकों सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *