वीरेन्द्र कंवर ने बोहरु व चुलहड़ी मंे किए 20 लाख के विकास कार्याें के भूमिपूजन
ऊना / 1 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत
ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र की दूरदराज ग्राम पंचायत बोहरू तथा चुलहड़ी में लगभग 20 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन तथा हिमाचल पथ परिवहन निगम की बोहरू से ओलिंडा तक चलने वाली बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।उन्होंने चुलहड़ी में 5 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक सेवा केंद्र भवन तथा ग्राम पंचायत बोहरू में 10 लाख रुपए की लागत से पंचायत भवन के विस्तारीकरण कार्य व 5 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक सेवा केंद्र भवन बोहरू का विधिवत भूमि पूजन किया।
इस अवसर पर बोहरू तथा चुलहड़ी में जनसभाओं को संबोधित करते हुए वीरेंद्र कंवर ने कहा कि सरकार के वर्तमान कार्यकाल में गत पौने पांच वर्षों के दौरान पूरे प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के वर्तमान कार्यकाल में कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न सड़क परियोजनाओं पर 230 करोड़ रुपए, पेयजल योजनाओं के निर्माण पर 150 करोड़ पर तथा भवन निर्माण कार्यों पर 150 करोड रुपए खर्च किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार ने सामाजिक कल्याण तथा जनहित से जुड़े विषयों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में महिलाओं को परिवहन निगम की बसों में 50ः किराए में छूट दी है इसके अलावा 125 यूनिट तक प्रतिमाह बिजली की खपत करने वाले उपभोक्ताओं को बिजली बिल पूरी तरह माफ कर बड़ी राहत प्रदान की है। प्रदेश सरकार 60 वर्ष से ऊपर के लोगों को बिना आय सीमा के पेंशन सुविधा प्रदान कर रही है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बेरोजगारी की समस्या से निपटने के लिए कृषि, बागवानी तथा पशुपालन के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया गया है जिसका सीधा लाभ क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को मिला है। उन्होंने कहा कि गत पौने पांच वर्षों में कुटलैहड़ क्षेत्र में पेयजल उपलब्ध करवाने को विशेष प्रयास किए हैं जिसका सीधा लाभ क्षेत्र के लोगों को मिला है तथा भविष्य में क्षेत्र के हर खेत तक सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए भविष्य में कुटलैहड़ क्षेत्र में नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाएंगे तथा औद्योगिक निवेश को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया जाएगा।वीरेंद्र कंवर ने कहा कि बंगाणा में 20 करोड रूपए से निर्मित लघु सचिवालय भवन, 8 करोड रूपए से निर्मित बीडीओ कार्यालय भवन, अग्नि शमन भवन, उप रोजगार कार्यालय, जलशक्ति विभाग,
बिधुत विभाग मंडल कार्यालय तथा भूसंरक्षन विभाग के उपमंडल कार्यालय की स्वीकृति कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में हुए अभूतपूर्व विकास के परिचायक है। कार्यक्रम में जिला परिषद के उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा बोहरू पंचायत की प्रधान पूनम रानी, चुलहड़ी पंचायत के प्रधान करण सिंह व पूर्व प्रधान राकेश कुमार ने भी अपने विचार रखे।
इस अवसर पर जिला परिषद के उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा, ग्राम पंचायत बोहरू की प्रधान पूनम रानी व उप प्रधान तरसेम लाल, ग्राम पंचायत चुलहड़ी के प्रधान करण सिंह व उप प्रधान सुभाष चंद, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता शशि पाल धीमान, हिमाचल पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक सुरेश धीमान, नायब तहसीलदार धर्मपाल नेगी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तथा स्थानीय लोग उपस्थित थे।