Site icon NewSuperBharat

बीहड़ू से लठियाणी तक सड़क बनाने को टैंडर आमंत्रितः वीरेंद्र कंवर

ऊना / 14 दिसंबर / एनएसबी न्यूज़ ग्रामीण विकास, पंचायती राज, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा है कि बीहड़ू से लठियाणी तक लगभग 40 किलो मीटर लंबी सड़क बनाने के लिए टैंडर आमंत्रित कर दिया गया है। आज यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में कंवर ने कहा कि गोबिंद सागर झील पर बनने वाला लठियाणी-मंदली पुल भी टैंडर में शामिल है। कंवर ने कहा कि बीहड़ू-लठियाणी सड़क कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर सिद्ध होगी। इलाके के निवासी लगभग तीन दशक से यह सड़क बनाने की मांग उठा रहे हैं जो अब पूरी होने की दिशा में बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि सड़क बनने के बाद जहां कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र की दर्जनों पंचायतों के निवासियों को सुविधा मिलेगी वहीं इससे हमीरपुर का सफर भी लगभग 30 किमी कम हो जाएगा। ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि उन्होंने बीहड़ू लठियाणी सड़क को बनाने जल्द से जल्द शुरू करने के लिए केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी और उन्होंने इस काम को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। कंवर ने कहा कि टैंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इस पुल का शिलान्यास करवाया जाएगा। प्रयास किया जा रहा है कि पुल का शिलान्यास केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी या फिर किसी अन्य केंद्रीय मंत्री के द्वारा ही हो।वीरेंद्र कंवर ने कहा कि वह कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं और पिछले लगभग 2 वर्ष के कार्यकाल में उनके प्रयासों से जन कल्याण के अनेकों काम शुरू हुए हैं, जिनके पूरा होने के बाद कुटलैहड़ के निवासियों को आधुनिक व बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी। 

Exit mobile version