March 6, 2025

गरीबों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए प्रयासरत प्रदेश सरकार: वीरेन्द्र कंवर *****कुटलैहड़ के 314 अति निर्धन परिवारों के लिए कार्यशाला का आयोजन।

0

ऊना /22 सितंबर / एनएसबी न्यूज़ कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के धुंदला क्षेत्र के 314 अति निर्धन परिवारों को आर्थिक रूप से सशक्त एवं समृद्ध बनाने के लिए खंड विकास कार्यालय बंगाणा में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने की। इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि बंगाणा ब्लॉक के 2 हजार 510 बीपीएल परिवारों में से 810 अति निर्धन परिवारों का चयन किया गया है जिन्हें विभिन्न विभागों की मदद से स्वरोजगार की योजनाओं के साथ जोड़ा जाएगा। बीपीएल परिवारों का डाटाबेस तैयार कर लिया गया है और विभिन्न विभाग जैसे कि कृषि, बागवानी, मत्स्य, वन, पशुपालन, उद्योग सहित अन्य विभाग सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए इन परिवारों को प्रोत्साहित करेंगे। उन्होंने कहा कि आज पहले चरण में 314 परिवारों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया है। जल्द ही दूसरे चरण में मोमनियार क्षेत्र के अति निर्धन परिवारों के लिए भी ऐसी ही कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद जिला के दूसरे विधानसभा क्षेत्रों में भी इसी तर्ज पर काम होगा। उन्होंने कहा कि जिला की सभी पंचायतों के पंचायत सचिवों व खंड विकास अधिकारियों के साथ बैठकें होंगी ताकि चरणबद्ध तरीके से जिला के अति निर्धन परिवारों को स्वरोजगार की योजनाओं के साथ जोड़ा जा सके। ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि वे स्वयं भी इस कार्य योजना की निगरानी का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जहां वर्ष 2022 तक प्रत्येक परिवार को आवास उपलब्ध करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है वहीं गरीबी उन्मूलन की दिशा में कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश मेें 2 लाख 82 हजार बीपीएल परिवार हैं और प्रदेश सरकार इन परिवारों को आर्थिक रूप से सशक्त एवं सुदृढ़ करने के लिए प्रयासरत है ताकि गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले अति निर्धन परिवारों को गरीबी रेखा से ऊपर लाया जा सके और यह तभी संभव है जब देश के युवा आगे बढक़र स्वरोजगार को अपनी आजीविका कमाने का स्रोत बनाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कृषक बकरी पालन योजना सहित उद्योग, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य पालन, खंड विकास, ग्रामीण विकास विभागों के माध्यम से कई स्वरोजगार योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। युवाओं को इन स्वरोजगार योजनाओं का लाभ लेकर स्वरोजगार के अवसर पैदा कर अपनी आर्थिकी को सुदृढ़ करना चाहिए। स्वच्छता ही सेवा सप्ताह के तहत 11 सौ लोगों को बांटे कपड़े के बैगइस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने स्वच्छता ही सेवा सप्ताह के तहत लगभग 11 सौ लोगों को कपड़े के बैग वितरित किए। उन्होंने कहा कि 2 अक्तूबर को गांधी जयंती से केन्द्र सरकार संपूर्ण देश में सिंगल यूज़ प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने जा रही है और प्रदेश में भी प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लगने जा रहा है। इसके लिए जिला प्रशासन कपड़े के बैग वितरित करके स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहा है। वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि ऊना जिला के पात्र व गरीब व्यक्तियों को एक लाख कपड़े के बैग वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि अपने देश को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक को अपने आसपास के वातावरण को साफ-सुथरा बनाये रखने में अपनी सहभागिता दर्ज करने की नैतिक जिम्मेदारी को समझना होगा और उन्हें प्लास्टिक के उपयोग को बंद करने में सरकार और प्रशासन का सहयोग करना चाहिए।कार्यशाला में वन, कृषि, उद्यान, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं उद्योग विभाग के अधिकारियों ने भी अपने-अपने विभाग द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य इंदु बाला, अतिरिक्त उपायुक्त अरिंदम चौधरी, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक अंशुल धीमान, परियोजना अधिकारी डीआरडीए संजीव कुमार और बीडीओ बंगाणा, अंब व ऊना सहित विकास खंड बंगाणा की 16 पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।-000-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *