17 जनवरी / न्यू सुपर भारत
आप सभी ने कभी न कभी मॉप बकेट को तो देखा https://youtu.be/PVcAvf1rerA?si=xp_lX-R6aEnfJBHn ही होगा। यह वो बकेट होता है जिसका इस्तेमाल पोछा के लिए किया जाता है। घर में पोछा लगाने के बाद इस बकेट में उसे डालकर साफ किया जा सकता है और फिर गंदे पानी को आप फेंक सकते हैं। इस मॉप बकेट का इस्तेमाल एक महिला ने गीले कपड़े से पानी को निचोड़ने के लिए किया। वीडियो में नजर आ रहा है कि महिला बारी-बारी कपड़े को उस बकेट में डालती है और उसके इस्तेमाल से पानी को निचोड़ रही है। एक बार आप भी उस वायरल वीडियो को देखिए।
वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
https://youtu.be/PVcAvf1rerA?si=xp_lX-R6aEnfJBHn
हमारे देश में जुगाड़ करने वाले लोगों की कोई कमी नहीं है। हर गली और मोहल्ले में आपको एक या दो लोग ऐसे मिल ही जाएंगे जिनका दिमाग जुगाड़ के मामले में काफी तेज चलता है और उनके जुगाड़ को देखने के बाद लोग हैरान भी हो जाते हैं।