22 अगस्त / न्यू सुपर भारत /
‘सर! ई तो गलती से मिस्टेक हो गया…भारी मिस्टेक हो गया सर।’ मगर, लाठी जब चल जाती है तो चल जाती है। पुलिस वालों को लाठी चलाने के लिए ज्यादा परमिशन की जरूरत होती नहीं है। इस लाठी के चपेट में पटना के SDM श्रीकांत कुंडली खंडलेकर आ गए। लाठी लगते ही थोड़ा पीछे मुड़े और आगे की ओर भागने लगे। इसके बाद सिपाही ने दूसरी लाठी मारने के लिए तान दिया तो उसके दूसरे सहयोगियों ने रोका। वरना, आज भारत बंद में एसडीएम साहब के साथ बड़ा कांड हो सकता था। डाकबंगला चौराहे पर भारत बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों पर पुलिस लाठीचार्ज के दौरान ये घटना हुई। प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के प्रयास में एक पुलिसकर्मी ने गलती से पटना के SDM श्रीकांत कुंडली खंडलेकर पर लाठी चला दी।
वैसे, इस घटना के वीडियो में साफतौर पर दिख रहा है कि SDM को लाठी लगने के बाद तीन पुलिसकर्मी उन्हें घेरे हुए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने तुरंत हस्तक्षेप किया और अपने सहयोगी को रोक दिया। SDM को हुई इस चूक के लिए उन्होंने तुरंत माफी मांगी।