Site icon NewSuperBharat

छोटे से जानवर ने भालू का कर दिया हाल बेहाल, सिट्टी-पिट्टी हुई गुल……..

30 जुलाई / न्यू सुपर भारत ///

भालू शिकार करने के मकसद से घुसता है और एक सुंअर को गर्दन से पकड़ने की कोशिश भी करता है।मगर फिर इसके बाद एक और सुंअर अंदर से आता है और भालू को देखकर उसपर हमला करने की कोशिश करता है। सुंअर भालू से वजन और दिखने में काफी छोटा होता है मगर जिस तरह से वो अपने साथी सुंअर को बचाने के लिए आगे आता है, वो देखने लायक है।

भालू को इस बात का दूर-दूर तक कोई अंदेशा नहीं था कि बाड़े में आने के बाद उसकी शामत आने वाली है और यही वजह है कि वो सिर पर पैर रखकर बाड़े से भाग गया. भालू को सुंअर ने मारने के लिए जैसे ही कदम बढ़ाया उसकी सिट्टी-पिट्टी गुल हो गई।सोशल मीडिया पर ये क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स क्लिप पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।

Exit mobile version