Site icon NewSuperBharat

बच्चों को उंगलियों पर मैथ्स सॉल्व करता देख लोगों को हुई टेंशन….

28 जुलाई / न्यू सुपर भारत ///

16 सेकंड की इस वीडियो में नीली ड्रेस पहने हुए बच्चों को एक प्रतियोगिता के दौरान सवालों को करते हुए देखा जा सकता है। क्लिप में बच्चे तेजी से अपनी उंगलियों पर कैलकुलेशन करते हैं और जवाब आंसर शीट में लिखते है। मेंटल मैथ्स सेक्शन को 8 मिनट की समय सीमा में पूरा करना होता है। इसलिए बच्चों को तेजी से से हाथ उंगलियां चलाते हुए भी देखा जा सकता है। वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि एक हॉल में कई सारे बच्चे टेस्ट दे रहे है।

Exit mobile version