धर्मशाला /15 फरवरी / न्यू सुपर भारत
32 वें सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत आज सोमवार को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी धर्मशाला के कार्यालय में सड़क सुरक्षा के तहत एक महत्वपूर्ण कारक इन्श्योरेंस यानी बीमा के ऊपर जनजागरण फैलाने हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी डॉ.मेजर विशाल शर्मा ने की।
इस दौरान न्यू इंडिया इंश्योरेंस कम्पनी के शाखा प्रंबधक विनोद कुमार चौहान ने बस, ट्रक और टैक्सी आप्रेटरों को जागरूक किया और इंशोरेंस के विभिन्न पहलुओं जैसे फस्ट पार्टी और थर्ड पार्टी इंश्योरंेस के बारे में अवगत करवाया। उन्हांेने इंश्योरेंस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कुछेक पहलू होते हैं, जिनका ध्यान न रखने पर बीमा का क्लेम लेने में मुश्किल हो सकती है। उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि किस प्रकार कुछ औपचारिकताओं को पूर्ण न करने पर बीमा क्लेम लेने में दिक्कत आ सकती है।
कार्यशाला में आए हुए आप्रेटरों के विभिन्न सुझावों पर भी विचार किया गया। उनकी समस्याओं, शिकायतों और सुझावों पर भी उचित राय दी गई। उन्हें जानकारी दी गई कि किस प्रकार से उन्हें वाहनों का बीमा करने के सम्बन्ध में कौन-कौन सी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। उन्हें अवगत करवाया गया कि फस्ट पार्टी में अन्य बीमा योजनाओं के साथ-साथ गाड़ी का बीमा भी सम्मिलित होता है जबकि थर्ड पार्टी में केवल अन्य प्रकार के क्लेम आते हैं, इसमें गाड़ी के बीमा का क्लेम सम्मिलित नहीं होता है। बस आप्रेटरों ने सुझाव दिया कि इश्योरेंस कम्पन्नी द्वारा जिस वाहन के चैक डिसऑनर किये जाते हैं उन गाड़ियों की इंश्योरेंस ऑनलाइन रद्द करने का भी प्रावधान होना चाहिए।