Site icon NewSuperBharat

गीत-संगीत से कल्याणकारी योजनाओं बारे जागरुक किए ग्रामीण

ऊना / 22 मई / न्यू सुपर भारत

प्रदेश के हर घर को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाना सरकार का मुख्य लक्ष्य है। इसके लिए केन्द्र और राज्य सरकारों ने मिलकर जल जीवन मिशन जैसी महत्वाकांक्षी योजना को धरातल पर लाने का प्रयास किया है। जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश के 7.78 लाख घरों को पेयजल कनैक्शन उपलब्ध करवा दिए गए हैं।

यह जानकारी सूचना एवं जन संपर्क विभाग के सूचीबद्ध सांस्कृतिक दलों ने विशेष प्रचार अभियान के तहत आयोजित जागरुकता कार्यक्रमों के दौरान ग्रामीणों को दी।इस मौके पर विकास खंड अंब की ग्राम पंचायतों राजपुर जसवां व सपौरी में पूर्वी कलामंच और विकास खंड ऊना की ग्राम पंचायतों अरनियाला अप्पर व अरनियाला लोअर में आर.के. कलामंच के कलाकारों ने गीत-संगीत व नुक्कड़ के जरिए जानकारी देते हुए बताया कि जुलाई, 2022 तक प्रदेश के प्रत्येक ग्रामीण घर को घरेलू नल कनैक्शन उपलब्ध करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

योजना के तहत अब तक प्रदेश में लगभग 90 प्रतिशत घरों को स्वच्छ पेयजल सुविधा मिली है। सांस्कृतिक दलों ने बताया कि किसानों के उत्थान के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के सफल कार्यान्वयन से प्रदेश के किसान खुशहाल हुए हैं। प्रदेश की 90 प्रतिशत आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है और 70 प्रतिशत लोग कृषि एवं संबद्ध कार्यां से अपनी आजीविका कमाते हैं।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के हर खेत को सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के उद््देश्य से आरंभ की गई प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत 115 लघु सिंचाई योजनाओं पर कार्य चल रहा है जिनमें से 63 परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं। इसके तहत 1289.47 हैक्टेयर भूमि कवर की गई है, जिस पर 35.11 करोड़ रुपये व्यय करके 5475 किसानों को लाभान्वित किया गया है।

 जागरुकता कार्यक्रमों के दौरान सांस्कृतिक दलों ने मुख्यमंत्री खेल विकास योजना, मुख्यमंत्री युवा खेल प्रोत्साहन योजना, कौशल विकास भत्ता, बेरोजगारी भत्ता योजना, मुख्यमंत्री दस्तकार सहायता योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं की भी विस्तार से जानकारी दी।इस अवसर पर राजपुर जसवां की प्रधान मनीषा कुमारी, सपौरी की प्रधान चंचला देवी, लोअर अरनियाला की प्रधान नीना सैणी, अप्पर अरनियाला के उपप्रधान जसवीर सिंह सहित अन्य पंचायत पंचायत प्रतिनिधि और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

Exit mobile version