February 23, 2025

गांवों में होने वाले विकास कार्यों के प्रस्ताव भिजवाए ग्राम सचिव : कुलभूषण बंसल

0

फतेहाबाद / 17 फरवरी / न्यू सुपर भारत

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुलभूषण बंसल ने गांवों में विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश देते हुए सभी ग्राम सचिवों से कहा है कि वे गांवों में होने वाले विकास कार्यों के प्रस्ताव भिजवाए। उन्होंने कहा कि दो लाख रुपये से अधिक के विकास कार्य ई-टेंडर के माध्यम से करवाए जाने हैं। ई-टेंडर प्रणाली एक पारदर्शी और जवाबदेही आधार है। इस बारे जनप्रतिनिधियों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक भी किया जाए।

जिला परिषद के सीईओ कुलभूषण बंसल शुक्रवार को लघु सचिवालय के सभागार में विकास एवं पंचायत विभाग के बीडीपीओ, इंजीनियरिंग विंग व ग्राम सचिवों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि गांवों के विकास की रूपरेखा तैयार करने में ग्राम सचिव की अह्म भूमिका होती है। ग्राम सचिव जन-प्रतिनिधियों के साथ तालमेल रखते हैं। जन-प्रतिनिधियों को ई-टेंडर प्रणाली बारे विस्तृत रूप से जानकारी दी जाए और गांवों के विकास के लिए प्रस्ताव पास करवाकर सरकार के पास भेजे जाए।

उन्होंने कहा कि सरकार ने विकास कार्यों के लिए ई-टेंडर का सरलीकरण कर दिया है और निर्धारित समयावधि में इसका कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गांवों के विकास कार्य सरपंचों की देखरेख में ही करवाए जाएंगे। इसलिए जन-प्रतिनिधि ई-टेंडर प्रणाली को अपनाकर व्यवस्था में पारदर्शिता लाए।इस अवसर पर कार्यकारी अभियंता देवेंद्र सिंह, बीडीपीओ संदीप भारद्वाज, नरेंद्र कुमार, सुशील कुमार, जिला परिषद के लेखाधिकारी दलीप सिंह चहल, एसडीओ मान सिंह सहित इंजीनियरिंग विंग के अधिकारी और ग्राम सचिव मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *