December 22, 2024

विक्रमादित्य सिंह ने भरा नामांकन,किया शक्ति प्रदर्शन

0

मंडी / 9 मई / न्यू सुपर भारत ///

देश में हॉट सीट बनकर उभरी मंडी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने आज अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान कांग्रेस पार्टी ने मंडी में अपनी ताकत दिखाई. विक्रमादित्य सिंह के नामांकन के दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री समेत कई बड़े कांग्रेस नेता मौजूद रहे.

इस दौरान राजीव शुक्ला ने कहा कि विक्रमादित्य सिंह कम से कम दो लाख वोटों से जीतेंगे. उन्होंने कहा की मंडी में एकतरफा मुकाबला है. इस दौरान CM सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि पिछले चार-पांच दिनों में उन्होंने कुल्लू, पांगी आदि स्थानों का दौरा किया है. हर जगह जनता का जबरदस्त समर्थन मिला है.

विक्रमादित्य ने कंगना रनौत को कहा कि बेशक मुझे गाली दो। लेकिन कृपया मंडी की जनता को बताएं कि मंडी के लिए उनका क्या विजन है। उन्होंने कहा कि पिछले 15 से 20 दिनों में कंगना ने उनके साथ दुर्व्यवहार ही किया है। विक्रमादित्य ने कहा कि कंगना मनोरंजन की राजनीति कर रही हैं। इसके डायरेक्टर जयराम ठाकुर हैं. यह स्क्रिप्टेड फिल्म 4 जून को बॉक्स ऑफिस पर पिट जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *