November 17, 2024

विक्रांत ने पांचवी की परीक्षा में 98.50 प्रतिशत अंक लेकर मशोबरा ब्लॉक में प्राप्त किया प्रथम स्थान

0

शिमला / 02 जनवरी / एन एस बी न्यूज़

शिमला जिला के  राजकीय प्राथमिक पाठशाला झंडी के छात्र विक्रांत शर्मा ने  पांचवी कक्षा की वार्षिक परीक्षा में कुल 400 में से 394 अंक अर्थात 98.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मशोबरा शिक्षा खण्ड में प्रथम स्थान प्राप्त किया है । स्कूल के अध्यापक मोहन सिंह  ने जानकारी देते हुए बताया कि मशोबरा शिक्षा खण्ड में कुल 140 प्रायमरी स्कूल है जिनमें विक्रांत ने प्रथम स्थान प्राप्त  करके स्कूल, पंचायत व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है ।

उन्होने बताया कि विक्रांत स्कूल का प्रतिभावान एवं मेहनती छात्र रहा है तथा इस स्कूल में विक्रांत पहली कक्षा  से लेकर लगातार प्रथम स्थान प्राप्त करता रहा है । बता दें कि हिप्र स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा पेपर सेट किए जाते हैं और पेपर संबधित स्कूल की बजाए अन्य निर्धारित स्कूल में चैक किए जाते  हैं जिसके आधार पर ब्लॉक स्तर पर परिणाम घोषित  किया जाता है ।

विक्रांत के पिता वेद प्रकाश शर्मा सतलाई पंचायत के दूरदराज गांव कैल के रहने वाले है और सामान्य कृषक परिवार से संबध रखते हैं । उन्होने बताया कि बेटे की इस उपलब्धि पर पूरे परिवार में प्रसन्नता का महौल है । विक्रांत ने बात करने पर बताया कि उनका लक्ष्य डॉक्टर बनाना है ताकि वह विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की सेवा कर सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *