December 22, 2024

कंगना रनौत पर विक्रमादित्य सिंह का तंज

0

शिमला / 11 जुलाई / न्यू सुपर भारत ///

कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मंडी सांसद कंगना रनौत पर तंज कसा. मंडी सांसद कंगना रनौत ने बुधवार को कहा था कि जो भी मुझसे मिलने आएगा उसके पास आधार कार्ड होना चाहिए वह मंडी का होना चाहिए। यह जरूरी है कि जो काम कोई व्यक्ति करवाना चाहता है वो कार्य पेपर लिखा हुआ हो ताकि कोई असुविधा न हो। बहुत से पर्यटक आते हैं, जिससे लोगों को असुविधा होती है।

अब कैबिनेट मंत्री और कंगना के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ने वाले विक्रमादित्य सिंह ने इस बयान पर चुटकी ली है. विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, ”हमे मिलने के लिये किसी को भी “आधार कार्ड” की आवश्यकता नहीं हैं, प्रदेश के किसी भी कोने से कोई भी हमे अपने कार्य के लिए मिल सकता हैं।
विक्रमादित्य सिंह

Click Here To Watch The Full Video : https://youtu.be/MpELnwX93Y4?si=GHZC6DWfatZGZSNT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *