शिमला / 6 मई / न्यू सुपर भारत ///
Lok Sabha Election 2024 : हिमाचल प्रदेश में मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने एक वीडियो साझा कर बताया है कि वह अपना नामांकन कब दाखिल करेंगे। विक्रमादित्य सिंह इस वीडियो में कहते हुए नजर आ रहे हैं कि 9 मई 2024 को प्रातः 11:00 बजे अपना नामांकन पत्र, मंडी संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवार के रूप में भरने जा रहे हैं। इसके बाद मंडी के ऐतिहासिक सेरी मंच पर विक्रमादित्य सिंह जनता को संबोधित करेंगे। विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा कर यह जानकारी दी है। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है :
आप सब से हमारा विनम्र निवेदन हैं कि हम 9 MAY, 2024 को प्रातः 11 बजे अपना नामांकन पत्र , मंडी संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवार के रूप में भरने जा रहें हैं , जिसके बाद मण्डी के ऐतिहासिक सेरी मंच पर जनता का संबोधन किया जाएगा।
यह मात्र एक राजनीति कार्यक्रम नहीं अपितु एक “संकल्प” होगा जो हम सब मिलकर मण्डी संसदीय क्षेत्र को देश का नंबर 1 क्षेत्र बनाने के लिए लेंगे।
हमारा आप सब से विनम्र निवेदन आप सब हमारे प्रदेश के प्रिय साथी अपना आशीर्वाद और प्यार देनें के लिए आप सब उपस्थित रहें।
जय श्री राम 🚩🚩🚩