Site icon NewSuperBharat

विक्रमादित्य सिंह का कंगना रनौत पलटवार

बोले कंगना को भी शब्दों की मर्यादा का रखना होगा ध्यान

मंडी / 4 अप्रैल / न्यू सुपर भारत ///

विक्रमादित्य सिंह ने पार्टी मीटिंग में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा भाजपा हिमाचल में मायाजाल बुनने की कोशिश कर रही है और मायाजाल को भु​​​नाने के लिए मायानगरी मुंबई से अभिनेत्री को बुलाया गया है। विक्रमादित्य ने कंगना को बड़ी बहन संबोधित करते हुए कहा कि, यदि कोई उन्हें अपशब्द कहेगा तो वह उसका खुलकर विरोध करेंगे। मगर कंगना को भी शब्दों की मर्यादा का ध्यान रखना होगा। यही हिमाचल की संस्कृति व सभ्यता है। जब कीचड़ उछलेगा, तो सब पर उछलेगा

Click Here To Watch Full Video : https://fb.watch/re1Ci52OY9/

Exit mobile version