कंगना रनौत पर मंत्री विक्रमादित्य सिंह का तंज
शिमला / 27 मार्च / न्यू सुपर भारत
हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री (पीडब्ल्यूडी) विक्रमादित्य सिंह ने मंडी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत पर कटाक्ष किया। विक्रमादित्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी सांसद और सेलिब्रिटी सनी देओल का ऑथराइजेशन पत्र साझा किया है, जिसमें सनी ने पांच साल पहले सांसद बनने के बाद गुरप्रीत सिंह को इस क्षेत्र में अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया था.
विक्रमादित्य सिंह ने सनी देओल के इस लेटर को शेयर करते हुए लिखा,‘
ऐसे हालात मंडी में ना हों यही प्रभु श्री राम से कामना करता हूँ,इसलिए मंडी की प्रबुद्ध जनता जनार्दन को बहुत सोच समझकर अपना जनादेश देने की ज़रूरत हैं। जय श्री राम