January 22, 2025

विक्रमादित्य सिंह ने कहा संविधान में आरक्षण खत्म करने की बात करती है भाजपा

0

मंडी / 19 मई / न्यू सुपर भारत ///

मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा पर साधा निशाना। कहा कि 400 पार वाली बात महज एक जुमला है. यह कभी पूरा नहीं होगा। विक्रमादित्य सिंह ने कहा की जिस तरह देश में हालत बदल रहे हैं ये दक्षिण में साफ़ हो गए हैं और उत्तर भारत में हाफ हो गए हैं, इसलिए इनकी सरकार बनाना अब असंभव है।

विक्रमादित्य सिंह ने कहा, ”देश में इंडिया गठबंधन की सरकार पूरी मजबूती से बनेगी।आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश के मसलों को उठाया जाएगा. ये केवल लोगों को भ्रमित करते हैं. इन्हीं के एक नेता ने कहा भाजपा के कर्नाटक के एक नेता ने कहा कि अगर हम 400 पार करेंगे तो हम संविधान बदल देंगें। विक्रमादित्य सिंह ने कहा की भीमराव आमडेकर जी ने जो संविधान को बनाया है, उसमें जो आरक्षण एसी समाज और एसटी समाज को दिया गया है उसे खत्म करने की बात करते हैं. भाजपा के लाहौल स्पीति से प्रत्याशी कहते हैं की आरक्षण एक परिवार में केवल एक ही बार मिलना चाहिए। इस तरह की बातें दुर्भाग्यपूर्ण हैं और ये इनको चुनावों में महंगा पड़ने वाला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *