Site icon NewSuperBharat

विक्रमादित्य सिंह ने दिया इस्तीफा,किया एलान

Vikramaditya Singh resigned, announced

शिमला / 28 फरवरी / न्यू सुपर भारत

सुक्खू सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बुधवार को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने बुधवार को प्रेसवार्ता में यह घोषणा की।विक्रमादित्य सिंह ने कहा जनता के प्रति मेरी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि एक साल के घटनाक्रम में विधायकों की अनदेखी की गई है। आवाज दबाई गई. उन्होंने कहा कि शिलान्यास मामले में मेरे विभाग के अफसरों को नोटिस दिए गए।. वह वीरभद्र सिंह के नक्शेकदम पर चल रहे हैं.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विक्रमादित्य सिंह भावुक हो गए और रोने लगे. कहा जाता है कि वीरभद्र छह बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं लेकिन उनकी प्रतिमा के लिए रिज पर कोई जगह नहीं है। इससे मैं आहत महसूस कर रहा हूं.’ उन्होंने कहा कि वह जनता से चर्चा के बाद भविष्य के फैसले लेंगे और कहा कि राज्यपाल को इस्तीफा देने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार में मंत्री होने के बावजूद उन्हें कई बार अपमानित होना पड़ा है.

Exit mobile version