October 18, 2024

विक्रमादित्य सिंह के जन्मदिन पर मिला 21 करोड़ का तोहफा

0

शिमला / 18 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत /

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की दो सड़कों के विकास के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से 21 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। यह धनराशि केंद्रीय सड़क राजमार्ग प्राधिकरण मंत्री नितिन गडकरी की ओर से दी गई है, जिसे प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपने जन्मदिन का तोहफा बताया है।

विक्रमादित्य सिंह का बयान

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर इस खबर को साझा करते हुए लिखा है कि यह राशि उनके जन्मदिन पर केंद्रीय मंत्री द्वारा दिया गया एक महत्वपूर्ण तोहफा है। उन्होंने यह भी बताया कि मंडी के मुद्दों को लेकर पिछले मुलाकात में उठाए गए सवालों के लिए आज यह धनराशि जारी की गई है।

विकास में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वह हिमाचल प्रदेश के विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे और इसके लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम करेंगे। उन्होंने बताया कि मंडी जिले की दो सड़कों के लिए जो धनराशि जारी की गई है, उसमें चैल चौक से पंडोह के लिए 9.10 करोड़ और मंडी कमांद से कटौला के लिए 11.89 करोड़ शामिल हैं। उन्होंने केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *