Site icon NewSuperBharat

कंगना पर जमकर बरसे विक्रमादित्य सिंह,जुबानी जंग तेज

मंडी / 22 मई / न्यू सुपर भारत ///

हिमाचल प्रदेश के मंडी में लोकसभा चुनाव को लेकर कंगना रनौत और विक्रमादित्य सिंह दोनों के जुबानी हमले तेज हो गए हैं. दोनों एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. मंडी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने बुधवार को कंगना पर पलटवार करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में कोई शहजादे नहीं हैं और वह शहजादे नहीं हैं। वह एक हिंदू है और राजपूत हैं।’ उन्होंने यह बात मंडी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कही.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पूर्व रियासतों के राज परिवारों के सदस्य अब भाजपा का हिस्सा हैं। हिमाचल प्रदेश में कुल्लू के महाराजा महेश्वर सिंह, पटियाला के महाराजा, मैसूर के महाराजा, जयपुर की महारानी और ग्वालियर के महाराजा भाजपा में हैं। कंगना बिना किसी औचित्य के बात करती हैं.

विक्रमादित्य सिंह ने मंडी में खोली गई सरदार पटेल यूनिवर्सिटी को लेकर कहा कि सरदार पटेल यूनिवर्सिटी को लेकर राजनीति की जा रही है. भाजपा ने इसका राजनीतिक तौर पर इस्तेमाल करना चाहा और इसके आधारभूत ढांचे की तरफ ध्यान नहीं दिया। एक छोटे से कमरे में यूनिवर्सिटी खोल दी, जबकि यूनिवर्सिटी ऐसे नहीं चलती है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा की वो चाहते हैं कि सरदार पटेल यूनिवर्सिटी बढ़े. मगर सही दिशा में आगे बढ़े.

Exit mobile version