शिमला / 7 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने गुरुवार को कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में हिमाचल प्रदेश सरकार के एक साल का जश्न मनाने की तैयारियों पर एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा धार्मिक राजनीति में लगी हुई है। हम उनसे भी बड़े हिंदू हैं. हिमाचल प्रदेश में देव समाज के लोग रहते हैं। बेशक, भाजपा हमेशा मध्य भारत में धार्मिक राजनीति में लगी रही है। लेकिन हिमाचल प्रदेश में हिंदुत्व कार्ड नहीं चलता. हमें किसी से कोई सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बैठक में शामिल होंगे लेकिन शपथ ग्रहण समारोह के लिए उन्हें तेलंगाना जाना होगा। मुख्यमंत्री ने संगठन की बैठक में सरकार का प्रतिनिधित्व करने को कहा. इसलिए मैं यहां हूँ। उन्होंने कहा कि सरकार को संगठनों से ही सही फीडबैक मिल सकता है। हमें दूसरे राज्यों में हुए चुनाव के नतीजों से विचलित होने की जरूरत नहीं है.’ राज्य की सरकारी और कांग्रेस संगठन बहुत मजबूत हैं।