हमीरपुर / 15 फरवरी / न्यू सुपर भारत
भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय पोषण अभियान “आरम्भिक परियोजना” कार्यक्रम के अंतर्गत अनीमिया की रोकथाम के लिए चयनित जिला हमीरपुर के विकास खंड भोरंज की 34 ग्राम पंचायतों में आयुष विभाग, हमीरपुर ने विशेष शिविरों का आयोजन किया।
जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. सरिता राणा ने बताया कि 28 जनवरी, 2021 से 15 फरवरी, 2021 तक विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की 15 टीमों ने इस अभियान में अपनी सहभागिता जताते हुए 10 चयनित स्थानों पर कुल 88 शिविर आयोजित किए। इन शिविरों में अनीमिया से ग्रसित निम्न आयु के बच्चों, किशोरियों, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं सहित अन्य महिला एवं पुरूषों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परीक्षण कर औषधियां भी वितरित की गई। इसके अतिरिक्त अनीमिया से बचाव एवं जागरूकता से संबंधित पत्रक भी वितरित किए गए।
उन्होंने बताया कि इन निःशुल्क शिविरों के दौरान विभिन्न आयु वर्ग के कुल 7,015 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। इनमें से 1,861 लोग अनीमिया से ग्रसित पाए गए। इन सभी अनीमिया ग्रसित रोगियों का आगामी 24 फरवरी, 2021 को पूर्व में आयोजित किए गए कार्यस्थलों में क्रमानुसार फॉलोअप किया जाना है। उन्होंने शिविरों के सफल आयोजन के लिए सभी ग्रामीणों एवं विभागीय टीमों का आभार जताया है। शिविरों के दौरान कोविड-19 से संबंधित दिशा-निर्देशों की अनुपालना भी सुनिश्चित की गई।