विकास खंड नालागढ़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत मझौली तथा दभोटा में सप्तक कला मंच कंडाघाट के कलाकारों द्वारा हिमाचल प्रदेश सरकार के गत 3 वर्ष के कार्यकाल के दौरान लोकप्रिय एवं जनहित में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में दी जानकारी
नालागढ़ / 25 फरवरी / न्यू सुपर भारत
विकास खंड नालागढ़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत मझौली तथा दभोटा में सप्तक कला मंच कंडाघाट के कलाकारों द्वारा हिमाचल प्रदेश सरकार के गत 3 वर्ष के कार्यकाल के दौरान लोकप्रिय एवं जनहित में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबंध नाट्य दल के कलाकारों द्वारा गीत संगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कृषि, बागवानी विभाग की योजनाओं के अलावा जनमंच, मुख्यमंत्री आवास योजना, हिमाचल प्रदेश कौशल विकास योजना, कौशल विकास भत्ता योजना तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
कलाकारों द्वारा इस अवसर पर नशे के दुष्प्रभावों के बारे में भी प्रकाश डाला गया। नाट्य दल के प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि कार्यक्रमों में प्रत्येक सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतराल में सरकार की अनेक महत्वपूर्ण योजनाओं बारे मौखिक जानकारी भी प्रदान की गई।इस अवसर पर ग्राम पंचायत मझोली में प्रधान कुलदीप कौर व उप प्रधान अवतार सिंह तथा ग्राम पंचायत दभोटा में प्रधान कर्मवीर व पंचायत सचिव सुरजीत कुमार के अलावा विभिन्न वार्डों के वार्ड सदस्य भी उपस्थित थे।