November 25, 2024

प्रत्येक क्षेत्र का चरणबद्ध तरीके से प्राथमिकता के आधार पर विकास सुनिश्चित किया जाएगा – राजिन्द्र गर्ग

0

बिलासपुर / 16 फरवरी / न्यू सुपर भारत


खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने कहा कि हर गांव को सड़क सुविधा से जोड़ना जयराम सरकार की प्राथमिकता है। जिसके तहत पिछले तीन वर्षों में घुमारवीं चुनाव क्षेत्र में 110 लिंक रोड निकालकर लोगों को सुविधा प्रदान की है। यह बात खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिन्द गर्ग कोठी पंचायत के बड्डू गांव में लोगों को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि इस गांव के लोगों को सड़क सुविधा न होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। लोगों की मांग पर गांव तक सड़क को ट्रेस कर दिया है। इस सड़क से करीब 100 परिवारों को लाभ मिलेगा। इससे अब बड्डू गांव भी सड़क सुविधा से जुड़ गया है। इस दौरान उन्होंने सानी से बडू गांव तक जाने वाली सड़क को 5 लाख रुपये देने की घोषणा की।


उन्होंने लोगों की मांग पर विद्युत ट्रांसफार्मर लगाने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश के हर क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य इत्यादि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए वचनबद्ध है। सड़कें किसी भी क्षेत्र के विकास की भाग्य रेखाएं होती है। सड़कों के बिना क्षेत्र का विकास संभव नहीं होता। लोगों की सुविधा के लिए हर गांव के लिए संपर्क सड़कें बनाई जा रही है ताकि लोगों को यातायात के बेहतर साधन प्राप्त हो सके।
इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ सड़क का निरीक्षण करते हुए उचित दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का मुख्य लक्ष्य प्रत्येक गांव को सड़क के साथ जोड़ना है। ताकि सभी गांवों का विकास हो सके।


 उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के माध्यम से हर वर्ग के लोगों को लाभान्वित कर रही है। उन्होंने कहा कि समाज सर्वोपरि है और इसी ध्येय को लेकर आगे बढ़ना है और प्रत्येक क्षेत्र का चरणबद्ध तरीके से प्राथमिकता के आधार पर विकास सुनिश्चित किया जाएगा।
 इस मौके पर जनता ने उनका स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर मंडलाध्यक्ष सुरेश ठाकुर, महामंत्री राजेश शर्मा, कोठी पंचायत प्रधान नंद लाल, उपप्रधान विट्टू, जिला पार्षद मदन लाल, भाजपा मीडिया प्रभारी महेंद्र पाल रतवान, बीडीसी रवि कौशल सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *