Site icon NewSuperBharat

विजिलेंस विभाग की टीम ने पकड़ी इतनी पेटी देसी शराब

कांगड़ा / 22 अप्रैल / न्यू सुपर भारत ///

धर्मशाला विजिलेंस विभाग की एक टीम ने सोमवार सुबह हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले की भोल खास पंचायत के नरियाल गांव से देशी शराब की एक खेप पकड़ी। विजिलेंस विभाग की टीम को गोपनीय सूचना मिली कि भोल खास पंचायत के नरियार गांव के एक घर में भारी मात्रा में शराब रखी हुई है. सूचना मिलते ही ASP बद्री सिंह हरकत में आये और सोमवार की सुबह अपनी टीम के साथ नरियाल गांव में छापेमारी की. टास्क फोर्स ने देसी शराब की 730 पेटियां जब्त कीं।

उक्त देशी शराब कहां सप्लाई होनी थी , इसकी अभी जांच चल रही है, लेकिन इस मामले में आरोपी चैन सिंह ने बताया कि उसके परिचित दो ठेकेदारों ने शनिवार को उसके घर उक्त देशी शराब रख गए थे. दोनों ने कहा कि वे एक दिन बाद इस ले जायँगे।

इस संबंध में जब विजिलेंस विभाग के एएसपी बद्री सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें कल रात चैन सिंह के घर में शराब होने की सूचना मिली थी. इसी सिलसिले में उन्होंने और उनकी विजिलेंस विभाग की टीम ने सोमवार की सुबह भोल खास पंचायत के नरियाल गांव में छापेमारी की. जहाँ दबिश देकर 730 पेटी देसी शराब की खेप को पकड़ा है।

Exit mobile version