ऊना / 23 जुलाई / न्यू सुपर भारत
जिला में कोविड -19 की सर्तकता डोज 23 जुलाई को जिला ऊना के 4 केंद्रों दी जाएगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि 18 से 59 वर्ष के आयु वर्ग के पात्र व्यक्त्यिों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसदेहड़ा व संतोषगढ़, गुरूद्वारा बीनेवाल छतरपुर तथा पंचायत घर लाल सिंगी में टीकाकरण किया जाएगा। उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील की है कि सभी पात्र व्यक्ति यथा शीघ्र कोविड-19 की प्रीकोशनरी डोज लगवाना सुनिश्चित करें ताकि कोरोना महामारी की चुनौती से निपटा जा सके।