Site icon NewSuperBharat

विद्या प्रकाश – स्कूल वापसी अभियान के तहत प्रीत नगर में लगाया जागरूकता कैम्प

होशियारपुर / 24 जून / न्यू सुपर भारत


स्कूली शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा व्यवस्था से जोड़कर फिर से शिक्षित किया जाए और ऐसे बच्चों शिक्षा के साथ जोड़ने के लिए  जिला प्रशासन द्वारा जारी  विद्या प्रकाश – स्कूल वापसी का आग़ाज़ अभियान को  सफल बनाने के लिए समाज के सभी वर्गों के सहयोग की आवश्यकता है।

जिला प्रशासन द्वारा सरकारी एलीमेंट्री स्कूल प्रीत नगर में विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल शिक्षा विभाग, बाल विकास एवं संरक्षण विभाग एवं समाज सेवा संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. कार्यक्रम में सुखविंदर सिंह उप जिला शिक्षा अधिकारी (एलि. शि.) होशियारपुर, हरप्रीत कौर जिला बाल विकास एवं संरक्षण अधिकारी, निर्मल कौर सहायक परियोजना समन्वयक, अंजू सैनी शिक्षाविद्, दर्शन सिंह पूर्व उप जिला शिक्षा अधिकारी,

बहादुर सिंह सनेत  अध्यक्ष गुरु नानक एजुकेशन मिशन ट्रस्ट यू.एस. एवं सदस्य बलबीर सिंह नोडल अधिकारी ने अपने संबोधन में अभियान की जानकारी साझा करते हुए कहा कि इन बच्चों को शिक्षा के दायरे में लाने और उन्हें देश का जिम्मेदार नागरिक बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक को इस अभियान से जुड़ना चाहिए। उपस्थित विशेषज्ञों द्वारा जारी अभियान पोस्टर को भी साझा किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अन्य लोगों में प्रीत नगर अजोवाल स्कूल के प्रमुख, बंदना, तमन्ना, स्कूल शिक्षा से वंचित बच्चों के माता-पिता और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल थे।

Exit mobile version