बिलासपुर / 17 जुलाई / न्यू सुपर भारत
हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायलय के निर्देशानुसार गठित जिला निगरानी समिति बिलासपुर के सदस्य अक्षी शर्मा, सचिव, (सीनियर सिविल जज) जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण बिलासपुर ने आज गरामोड़ा से सलापड़ तक मनाली की तरफ जाने वाले मार्ग के साथ लगती दुकानों, ढ़ाबो, होटलों, कार्यशालाओं में जागरूकता शिविरों का आयोजन किया।
इन कार्यक्रमों में माननीय उच्च न्यायलय के निर्देशानुसार गरामोड़ा से मनाली को जाते विभिन्न स्थानों जिसमें स्वारघाट, बनेड़, गम्मरपुल, जामली, छड़ोल, कल्लर, कोठीपुरा, नौणी, बागी बिनौला, घाघस, बैरी और बरमाणा में शिविरों के रूप में यह जागरूकता कार्यक्रम किए गए।
इन स्थानों पर कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के पालन का जायजा लिया गया और लोगों से आहवान किया कि कोरोना महामारी से बचाव हेतु मास्क सही ढंग से पहने, उचित सामाजिक दूरी का पालन करें व निरंतर अंतराल के पश्चात साबुन और पानी हाथ धोएं या हैंड सैनिटाईजर का प्रयोग करें।