विधायक सुभाष ठाकुर ने एपीएमसी के बहुमंजिला भवन निर्माण का किया भूमि पूजन
बिलासपुर / 24 मार्च / न्यू सुपर भारत
विधायक सुभाष ठाकुर ने कृषि उपज मण्डी समिति बिलासपुर मंे लगभग 1 करोड़ 71 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले बहुमंजिला भवन निर्माण का भूमि पूजन किया।
इस अवसर पर उन्होंने मण्डी समिति को बधाई दी और मंगला कंस्ट्रक्शन कम्पनी को इस कार्य को बेहतर कार्य करने तथा निर्धारित समयावधि में पूरा करने की आशा व्यक्त की। उन्होंने बताया कि इससे पहले 2 करोड़ रुपये की लागत से मार्किट कमेटी का भवन बनाया गया है, जिसमें डैली नीड्ज और होलसैल की दुकानें है।
उन्होंने कहा कि इस बहुमंजिला भवन में मिटिंग हाॅल, पार्किंग, दुकानें, आवास इत्यादि की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि इस बहुमंजिला भवन का शिलान्यास मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने गत् वर्ष विडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से किया था जिसका आज विधिवत रूप भूमि पूजन किया गया।
उन्होंने किसानों, बागवानों को बधाई दी और कहा कि किसानों को अपने उत्पादों को बेचने के लिए एक उपयुक्त स्थान मिलेगा तथा उत्पादों का उचित मूल्य मिलेगा और अन्य मण्डियों के मोल-भाव की जानकारी मिलेगी।
उन्होंने कहा कि नए कृषि बिल के तहत किसानों को अपने उत्पादों को अपने स्तर पर देश के किसी भी क्षेत्र में बेचने की सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा किसानों, बागवानों के कल्याण के लिए अनेकों जन कल्याणकारी नीतियां, योजना और कार्यक्रम चलाए जा रहे है ताकि अधिक से अधिक पात्र किसान लाभान्वित हो सके।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने किसानों की आय को दौगुना करने के लिए विधानसभा क्षेत्र में किसानों के खेतों तक सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करने के सिंचाई योजनाओं की डीपीआर तैयार की जा रही है।
उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में हर गांव को मुख्य सड़क मार्गों से जोड़ने के लिए 200 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे ताकि किसान आसानी से अपने उत्पादों को मण्डियों तक ले जा सके। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की सभी पंचायतों को सुचारू पेयजल मिले इसके लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे है।
कोल डैम स्कीम से विधानसभा क्षेत्र के 1 लाख लोगों को पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है और जो पंचायतें अभी तक इस स्कीम से छुट गई है उनके लिए 1 करोड़ रुपये स्वीकृत करवाए गए है ताकि शेष बची पंचायतों को भी इस योजना से जोड़ा जा सके।
उन्होंने कहा कि दरिया के पार की 16 पंचायतों को सुचारू पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए जल जीवन मिशन के तहत 20 करोड़ रुपये की योजना बनाई है, शीघ्र ही कार्य आरम्भ कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में कम वोल्टेज की समस्या का समाधान करने के लिए नए ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे है। गत् वर्ष 28 नए ट्रांसफार्मर लगाए गए और इस वर्ष 32 नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे तथा पुराने ट्रांसफार्मर की क्षमता भी बढ़ाई गई। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में 2.5 करोड़ रुपये व्यय करके लकड़ी के सभी पुराने खम्बों को बदला जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जिन लोगों के घरो के उपर से बिजली की तारें जाती है उन लाईनों को वहां से बदलने के लिए भी विभाग से बातचीत की गई तथा इन लाईनों को बदलने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जहां तारें बदली नहीं जा सकती वहां केबल डालने का प्रयास किया जाएगा ताकि लोगों की समस्या का समाधान किया जा सके।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने 2021-22 के बजट में प्रत्येक व्यक्ति और प्रत्येक वर्ग का ध्यान रखा है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान भी जिला में चल रहे विकास कार्यों की गति धीमी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि कोठीपुरा में इस वर्ष एम्स की कक्षाएं शुरू कर दी गई है। 50 विशेषज्ञ डाॅक्टर भी एम्स में नियुक्त कर दिए गए है। उन्होंने बताया कि बंदला में बन रहे हाईड्रों इंजीनियरिंग काॅलेज में भी माह जुलाई से कक्षाएं आरम्भ कर दी जाएंगी।
उन्होंने उपस्थित नव निर्वाचित नगर परिषद पार्षदों से भी आग्रह किया कि वे केन्द्र व प्रदेश सरकार की सरकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए अहम भूमिका का निर्वहन करें ताकि पात्र व्यक्ति इन योजनाओं से लाभान्वित हो सके।
अध्यक्ष एपीएमसी हंस राज ठाकुर ने कृषि उपज मण्डी समिति के बहुमंजिला भवन निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत करवाने हेतु विधायक सुभाष ठाकुर का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि गत तीन वर्षों में विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये के विकासात्मक कार्य स्वीकृत करवाएं गए है जिनका तीव्र गति से कार्य चल रहा है।
उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में हर घर में लोगों को पीने का शुद्ध जल मिले जिसके लिए जल जीवन मिशन के माध्यम से 14 करोड़ रुपये की पाईपें विधानसभा क्षेत्र के लिए स्वीकृत करवाई गई है। उन्होंने जिला बिलासपुर के विस्थापितों की समस्या को मुख्यमंत्री के समक्ष उठाने के लिए भी विधायक का आभार प्रकट किया।
एपीएमसी सचिव संदीप गौतम ने मुख्यातिथि तथा अन्य अतिथियों का स्वागत किया तथा एपीएमसी बिलासपुर की विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान, प्रदेश कार्य समिति सदस्य ब्रीज लाल, नगर परिषद अध्यक्ष कमलेन्द्र कश्यप, उपाध्यक्ष कमल गौतम, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष भूवनेश्वरी लूम्बा, जनरल सैक्टरी महिला मोर्चा सरोज ठाकुर, पार्षद नरेश कुमारी, संतोष जोशी, बीना पंडित, जीतु मिश्रा, महिला मोर्चा सदर सीमा शर्मा, शहरी इकाई के अध्यक्ष मदन राणा, मण्डल महामंत्री प्यारे लाल चैधरी, पवन ठाकुर, भाजपा उपाध्यक्ष नीना कौशल, अंजना शर्मा, एपीएमसी के सदस्य बाल कृष्ण, घनश्याम शर्मा, कैप्टन जींदू राम, नरेश ठाकुर, मुकेश ठाकुर, उप प्रधान नौग पंचायत संजीव डोगरा, पूर्व मण्डलाध्यक्ष राम लाल ठाकुर, मीडिया प्रभारी सदर विकास भारद्वाज उपस्थित रहे।