November 14, 2024

विधायक जे.आर कटवाल ने सेरूवा में शिमला स्वीट हाउस का किया उद्घाटन

0

बिलासपुर / 23 जुलाई / न्यू सुपर भारत

विधायक जीत राम कटवाल ने शिमला स्वीट हाउस का सेरुवा में उद्घाटन किया। इसमें विभिन्न प्रकार की मिठाईयों बनाई जाएगी। इसके उपरांत उन्होंने लोगों की जनसमस्याओं को सुना तथा उन्होंने अधिकत्तर समस्याओं का मोके पर निपटारा किया।

कटवाल ने बताया औद्योगिक क्षेत्र बरसंड का शीघ्र माननीय मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गेहड़वीं में विज्ञान भवन के लिये 1 करोड़ 68 लाख रूपए, गुग्गा गेहड़वीं में स्वास्थ्य उपकेन्द्र भवन के लिये 17 लाख 50 हजार रूपए, गेहड़वी ंके सेरूवा में पशु चिकित्सालय भवन के लिये 60 लाख  रूपए  स्वीकृति करवाये गए है।
  उन्होंने गेहडवीं क्षेत्र के विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया कि गेहडवीं क्षेत्र की सड़कों पर 28 रुपये करोड़ खर्च किये जा रहे है।

उन्होंने बताया कि समोह से गेहडवीं, थुरान सड़क के सुधारी करण पर 10 रुपये करोड़ खर्च किए जा रहे है। थुराण  समलेटा ऋषिकेश वाया ज्वाह सड़क का निर्माण कार्य 4 करोड़ रुपये प्रगति पर है तथा 4 करोड़ रुपये से टिहरी  पंजीण रच्छेडा  सड़क का निर्माण कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि 3 करोड़ 11 लाख रुपये से तंयुर, गूलानी, चिकनाघाट सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। एक करोड़ 39 लाख रुपये थुराण से पोली सड़क पर खर्च किये जा रहे है। सलासी से हीरापुर सड़क पर 2 करोड़ 50 लाख रुपए स्वीकृत करवाए जा चुके है।

69 लाख रुपये सम्पर्क सड़क  भजवाणी से जमवाल बस्ती तक वाया सिद्ध मन्दिर सड़क के लिए स्वीकृत करवाये, 45 लाख रुपये सम्पर्क सड़क गांव मेखवीं, 20 लाख रुपये बेरीमियां सेरवा बागड़ा सड़क के लिए स्वीकृत करवाए गए है।


  विधायक ने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रत्येक घर को नल, नल में शुद्ध जल पहुंचाना है। गेहडवीं क्षेत्र प्रत्येक घर को समुचित जल सुविधा मुहैया करवाने के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है। जल जीवन मिशन के तहत जल शक्ति विभाग के अनुभाग गेहड़वीं में 18 करोड़ 33 लाख रुपये खर्च किये जा रहे है। गेहडवीं क्षेत्र की 10 पंचायतों की पीने के पानी की समस्या को दूर करने के लिए 18 करोड 33 लाख रुपए की कारवीं नामक स्थान से उठाऊ पेयजल के अंतर्गत गोविंद सागर झील से प्रतिदिन 20 लाख लीटर पेयजल उठाया जाएगा।

इस पेयजल योजना के तहत 10 पंचायतो में 42 जल भंडारण टैंक बनाए जाएंगे तथा इसका निर्माण कार्य प्रगति पर है। पर्वतधारा योजना के अंतर्गत 89 लाख 20 हजार रुपये से सलासी, जांगला, गेहडवीं, बडोल देवी जी तथा बैहना जट्टा पेयजल योजनाओं के स्त्रोत रुक्मणी कुंड का सम्वर्धन के लिए स्वीकृत करवाये गए है।


विधायक ने 5 लाख रुपये सेरवा गांव की सड़क सुधारकार्य के लिए  देने की घोषणा की। विधायक ने गांव कल्लर, ऋषिकेश, छत में फोरलेन प्रभवितों की समस्याओं को सुना।

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहिंद्र सिंह चन्देल, जिला एस टी मोर्चा अध्यक्ष कमल चैहान, राज्य भारतीय युवा मोर्चा आई टी संयोजक  कुलदीप खजुरिया, रत्न लाल नड्डा जगदीश नड्डा जिला भाजपा कार्यकारणी सदस्य रमेश भारद्वाज ग्राम पंचायत उपप्रधान सुनील नड्डा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *