-स्थानीय मार्किट कमेटी कार्यालय में मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना के सौपे चेक
फतेहाबाद / 3 मार्च / न्यू सुपर भारत
वर्तमान प्रदेश सरकार ने सबका साथ-सबका विकास की तर्ज पर कार्य करते हुए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को क्रियांवित किया है तथा विभिन्न प्रकार की सेवाओं व योजनाओं का लाभ जनता को उनके घरद्वार पर तत्परता से मिले, इसके लिए अथक प्रयास किए गए है। यह बात विधायक दुड़ाराम ने बुधवार को स्थानीय मार्किट कमेटी कार्यालय में मुख्यमंत्री किसान एवं खेतिहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थियों को सहायता राशि के चेक वितरित करने उपरांत कहीं। इस अवसर पर विधायक दुड़ाराम ने नागरिकों की समस्याओं को भी सुना और अधिकांश समस्याओं का मौके पर निपटान किया। शेष समस्याओं के समाधान के लिए विधायक ने मौके पर उपस्थित संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
विधायक दुड़ाराम ने बुधवार को मार्किट कमेटी कार्यालय फतेहाबाद में मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना के तहत कृषि कार्यों के दौरान दुर्घटना होने पर 37 लाभार्थियों को 51 लाख 50 हजार रुपये की सहायता राशि के चेक वितरित किए। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना के तहत कृषि कार्यों के दौरान दुर्घटना होने पर एक ऊंगली भाग कटने पर 37500 रुपये, एक अंग भंग होने पर 125000 रुपये, रीढ़ की हड्डी टूटने व दो अंग भंग होने पर 250000 रुपये तथा मृत्यु होने पर 5 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाती है।
इनको मिले सहायता राशि के चेक:-
विधायक दुड़ाराम ने मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना के तहत निवासी रहनखेड़ी बलजीत कौर, निवासी भूथन कलां औमप्रकाश, निवासी चंद्रावल शिशपाल, निवासी भूना कृष्ण, निवासी नाढोडी नवीन, निवासी गोरखपुर प्रदीप कुमार, राजबीर सिंह व राजेंद्र, निवासी दहमन प्रेम कुमार व दिलबाग सिंह, निवासी बैजलपुर शुभम, निवासी भूना पारस, निवासी सिंथला आकांश व बलबीर सिंह, निवासी बोस्ती सुनीता, निवासी नहला मुनीष, निवासी मूसाअली अमनदीप सिंह, निवासी खजूरी जाटी सरजीत, निवासी ढाणी चाणचक किरण कुमार, निवासी किरढान सतपाल, निवासी खुनन जरनैल सिंह, निवासी बोदीवाली राजेश कुमार, निवासी बड़ोपल दीपक व निवासी अयाल्की मुन्नी देवी प्रत्येक को 37500 रुपये, निवासी ढाणी भोजराज कृष्ण कुमार व निवासी भूना सोनू कुमार, निवासी काजलहेड़ी रामचंद्र, निवासी नानकपुरा गुरपाल सिंह, निवासी अशोक नगर रोहताश कुमार व निवासी रत्ता टिब्बा जगदेव सिंह प्रत्येक को 125000 रुपये, निवासी सिवानी बोलान बाला देवी व करीना, निवासी जांडली कलां राजकुमार व निवासी बैजलपुर तन्नु, निवासी बहबलपुर सुनीता, निवासी ढाणी चाणचक बिंतु शर्मा व निवासी भाणा धोलू राम के आश्रितों को 5 लाख रुपये की सहायता राशि के चेक प्रदान किए।
इस अवसर पर डीएमईओ साहब राम, मार्किट कमेटी सचिव संजीव सचदेवा, ईश्वर सिंह ढाका, व्यापार मंडल प्रधान जगदीश भादू, पेस्टीसाइड यूनियन प्रधान कृष्ण कुमार नारंग, अनन्त कुमार सांगा, सहायक सचिव संदीप कुमार कासनिया, महावीर सिंह सैनी, राजेश कुमार जाखड़, व्यास करण लूथरा, हंसराज सचदेवा, राजेंद्र प्रजापति, भजन लाल खिचड़ आदि मौजूद रहे।