अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल ने हरियाणा सरकार की ओर से 10 लाख रूपये की राशि का चैक नगर निगम अम्बाला शहर के वार्ड नम्बर 4 के सफाई कर्मचारी मृतक राज कुमार की पत्नी हेमलता को किया प्रदान
अम्बाला / 16 फरवरी / व सुपर भारत
अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल ने हरियाणा सरकार की ओर से 10 लाख रूपये की राशि का चैक नगर निगम अम्बाला शहर के वार्ड नम्बर 4 के सफाई कर्मचारी मृतक राज कुमार की पत्नी हेमलता को प्रदान किया है। सफाई कर्मचारी राजकुमार की कोरोना काल के दौरान मृत्यु हो गई थी।
इस अवसर पर विधायक असीम गोयल ने कहा कि सरकार की नीति एवं नियमों के अंतर्गत आर्थिक सहायता राशि का चैक हेमलता को प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नियमों एवं कैटागरी अनुसार नौकरी भी प्रदान की जायेगी। उन्होंने कहा कि वे उन सभी अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धाओं को शैलयूट करते हैं जिन्होंने कोरोना काल के दौरान अपनी परवाह न करते हुए आमजन को सुरक्षित रखने के लिए अपनी डयूटी का बखूबी निर्वहन किया। कोरोना वारियर्स चाहे वे डाक्टर हैं, स्वास्थ्य कर्मी हैं, पैरामैडिकल स्टाफ, सफाई कर्मचारी, पुलिस कर्मचारी या कोई अन्य वे सभी प्रशंसा के पात्र हैं,
जिन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर जनता की सेवा में निरंतर कार्यरत रहे। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति के चले जाने से उसकी किसी भी प्रकार से क्षतिपूर्ति नहीं की जा सकती और उनके योगदान को भूलाया नहीं जा सकता। व्यक्ति के अचानक चले जाने के बाद परिवार की आर्थिक मदद हो पाए इसलिए सरकार द्वारा आर्थिक मदद देने का निर्णय कोरोना काल के समय लिया गया था जिसके अंतर्गत मृतक सफाई कर्मचारी राज कुमार के परिवार की आर्थिक मदद की गई है।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य मनदीप राणा, संजीव गोयल टोनी, सुरेश सहोता व अन्य कार्यकर्ता मौजूद