November 25, 2024

विधिक माप विज्ञान विभाग ने बिलासपुर, हमीरपुर व ऊना में विशेष निरीक्षण सप्ताह के तहत की छापेमारी दुकानों, डिब्बा बंद सामान बेचने वाली दुकाने व पेट्रोल पंप, बैकों का किया निरीक्षण

0

बिलासपुर / 20 फरवरी / न्यू सुपर भरात

विधिक माप विज्ञान तोल एवं माप सहायक नियंत्रक प्रवीण सिउटा ने जानकारी देते हुए बताया कि बिलासपुर स्थित विधिक माप विज्ञान विभाग के मंडल कार्यालय ने बिलासपुर, हमीरपुर एवं उना जिले में विशेष सप्ताह के तहत चलाए गए निरीक्षण अभियान के अंतर्गत छापेमारी की। इस छापेमारी अभियान के दौरान कुल 156 निरीक्षण तथा दस चालान किए। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत विभागीय अधिकारियों ने दुकानों, पेट्रोल पंपों का निरीक्षण किया।
उन्होंने उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि अगर किसी दुकान पर डिब्बा पैक वस्तु अथवा किसी पेट्रोल पंप पर कम अथवा अधिक तेल दिया जाता है तो तुरंत इन मामलों को विभाग के समक्ष लाए।
उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री हैल्पलाईन पर भी शिकायत कर सकते है। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता हित में बिलासपुर मंडल के अधीन आने वाले बिलासपुर, हमीरपुर व उना जिले में विशेष सप्ताह के तहत करियाने की दुकानों, डिब्बा बंद सामान बेचने वाली दुकाने व पैट्रोल डीजल बेचने वाले पैट्रोल पंपों, बैकों का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान भार तोलने वाली मशीनों तथा पैट्रोल माप यंत्रों की जांच की गई।


 उन्होंने बताया कि इस विशेष निरीक्षण अभियान के दौरान कुछ स्थानों पर निर्धारित नियमों की पालना नहीं करने वाले दुकानदारों के चालान भी किए गए है। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत कुल 156 निरीक्षण किए व दस चालान किए गए। जिनमें सात चालान एमआरपी से अधिक मूल्य वसूल करना, व पैकिंग सामान पर वस्तु की उत्पादन व उसकी एक्सायरी दिनांक नहीं दर्शाने व शेष तीन चालान कम भार होने के कारण किए गए।


उन्होंने कहा कि पैकिंग वाले सामान पर कुल भार, उत्पादन व एक्सायरी तिथि अंकित होना अनिवार्य है। उन्होंने उपभोक्ताओं से आग्रह करते हुए कहा कि अगर किसी दुकान पर डिब्बा पैक वस्तु अथवा किसी पैट्रोल पंप पर कम अथवा अधिक तेल दिया जाता है तो तुरंत कार्यालय दूरभाष नम्बर 01978-221715 तथा सीएम सेवा संकल्प-1100 पर डाॅयल करके शिकायत करवाएं। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता स्वयं भी जागरूक रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *