January 12, 2025

विधायक सुभाष ठाकुर उठाऊ पेयजल योजना थोडू-मंगरोट के सुधार का किया भूमि पूजन विधानसभा क्षेत्र में 2.5 करोड़ रुपये से बदले जा रहे पुराने लकड़ी के खम्बें

0

मंगरोट में 3.15 लाख रुपये से बनने वाले अतिरिक्त कमरों का शिलान्यास

बिलासपुर / 20 फरवरी / न्यू सुपर भारत

जल जीवन मिशन के तहत 70 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ पेयजल योजना थोडू-मंगरोट के सुधार का भूमि पूजन तथा राजकीय उच्च विद्यालय मंगरोट में 3.15 लाख रुपये से बनने वाले अतिरिक्त कमरों का शिलान्यास।
इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत सरकार के द्वारा ‘जल जीवन मिशन’ वर्ष 2019 से 2024 तक पूरे भारत वर्ष में ‘हर घर नल से जल’ कार्यक्रम शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी इस मिशन को आगे बढ़ाते हुए सम्पूर्ण प्रदेश में जून 2021 तक ‘हर घर से जल’ कार्यक्रम के द्वारा पेयजल उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा है।
उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला बिलासपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में कुल घर 1 लाख 2 हजार 572 है, जिनमें से 89 हजार 468 घरों को नल से पहले ही जोडा जा चुका है तथा 13 हजार 104 घरों को जून, 2021 तक जोड़ने का लक्ष्य रखा है।


उन्होंने कहा कि सदर विधानसभा क्षेत्र में इस कार्यक्रम के अंतर्गत 10 योजनाओं की स्वीकृति हुई हैं जिनकी कुल लागत 62 करोड़ रुपये के लगभग है। जिनमें शेष 7 हजार 347 घरों को ‘हर घर नल से जल’ कार्यक्रम के अंतर्गत पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा। जिसका समय पर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
उन्होंने कहा कि उठाऊ पेयजल योजना थोडू मंगरेट का सुधार 67.16 लाख रुपये की स्वीकृत हुई है। जिसके अंतर्गत अली खड्ड से पानी उठाने के पश्चात इस क्षेत्र की ग्राम पंचायत माकडी मारकण्ड के 8 राजस्व गांव दरोग, जिननू, काठपूर, मंगरोट, माकडी, सन्धौली, सराह और थोडू में पेयजल आपूर्ति को सुदृढ़ करने का प्रावधान है। जिससे इन गांवों की लगभग 3204 जनसंख्या लाभान्वित होगी।


इस योजना के अंतर्गत अली खडड के पास 200 मिली मीटर व्यास का टयूब वैल व चार भण्डारण टैंकों का निर्माण अलग-अलग गांवों में किया जाएगा व भिन्न-भिन्न व्यास की लगभग 10 किलोमीटर पाईप बिछाई जाएगी तथा शेष बचे 183 घरों को भी नल से जल उपलब्ध करवाने का प्रावधान है। इस योजना को जून, 2021 से पहले पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
उन्होंने कहा कि दरिया के पार की 16 पंचायतों को सुचारू पेयजल सुविधा उपलब्ध करवो के लिए जल जीवन मिशन के तहत 20 करोड़ रुपये की योजना बनाई जिसके टैंडर हो चुके है, शीघ्र ही कार्य आरम्भ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के माध्यम से 14 करोड़ रुपये की पाईपें विधानसभा क्षेत्र में लगाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में कम वोल्टेज की समस्या का समाधान करने के लिए नए ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे है। गत् वर्ष 28 नए ट्रांसफार्मर लगाए गए और इस वर्ष 32 नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे तथा पुराने ट्रांसफार्मर की क्षमता भी बढ़ाई गई। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में 2.5 करोड़ रुपये व्यय करके लकड़ी के सभी पुराने खम्बों को बदला जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के घरो के उपर से बिजली की तारें जाती है उन लाईनों को वहां से बदलने के लिए भी विभाग से बातचीत की गई तथा इन लाईनों को बदलने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जहां तारें बदली नहीं जा सकती वहां केबल डालने का प्रयास किया जाएगा ताकि लोगों की समस्या का समाधान किया जा सके।


उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में लोगों को बेहतर यातायात की सुविधाएं प्रदान करने के लिए सड़कों को सुदृढ़ीकरण पर 200 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि गसोड-मारकण्ड सम्पर्क सड़क पर 10 लाख रुपये खर्च करके क्रैशबेरियर और ब्लेक स्पाॅटस को ठीक किया गया है तथा 15 लाख रुपये खर्च करके टायरिंग का कार्य किया जाएगा जिसके टैंडर हो चुके है तथा 4 लाख रुपये डंगे और पैराफीट लगाने का कार्य गया है। काठपुर-जिननू सड़क पर सोलिंग, पुली और डंगे के निर्माण का कार्य 18 लाख रुपये खर्च किए जा रहे है।
उन्होंने कहा कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला मंगरोट के खेल मैदान का निर्माण के लिए 1 लाख रुपये दिया गया है जिसकी टैंडर प्रक्रिया चली हुई है। राजकीय प्राथमिक पाठशाला काठपुर के मैदान को समतल बनाने के लिए ओर डंगा लगाने के लिए 1 लाख रुपये स्वीकृत किए गए है। दयोली-अम्बरासुआ सड़क नाबार्ड के माध्यम से बनाई जाएगी जिसके लिए 2 करोड़ 36 लाख रुपये की डीपीआर तैयार कर दी गई है। यह सड़क प्राथमिकता के आधार पर बनाई जाएगी। दयोली-चमलोग बाया कंजयोटा सड़क को बनाने के लिए 25 लाख रुपये व्यय किए जा रहे है।

उन्होंने लोगों सेे आग्रह किया कि केन्द्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना आयुष्मान भारत तथा प्रदेश सरकार की हिमकेयर योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्रता के आधार पर कार्ड गोल्डन कार्ड बनवाएं।
उन्होंने कहा कि ‘हिमकेयर’ योजना के अंतर्गत स्मार्ट कार्ड 31 मार्च 2021 तक बनेंगे। इस योजना में वे लोग अपना कार्ड बनवा सकते है, जिनका नाम आयुष्मान भारत कि सूची में नहीं है। यह कार्ड एक परिवार के अधिकतम 5 सदस्यों के लिए बनता है, जिसमें 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा का लाभ प्रदान किया जाता है ताकि बीमारी की स्थिति में व्यक्ति अपना इलाज आसानी से करवा सके।
उन्होंने कहा कि किसानों के आर्थिक उत्थान के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खाते में 6-6 हजार रुपये डाला जा रहा है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सभी मांगों को चरणबद्ध तरीके से प्राथमिकता के आधार पर पूरा कर दिया जाएगा। उन्होंने मंगरोट, संदोली और थोडू महिला मण्डलों को 10-10 हजार रुपये देने की घोषणा की।
इस अवसर पर मण्डलाध्यक्ष हंस राज ठाकुर, ग्राम पंचायत प्रधान कमल ठाकुर, बीडीसी सदस्य विनोद कश्यप, उप प्रधान देव राज, पूर्व मण्डलाध्यक्ष राम लाल ठाकुर, पूर्व बीडीसी कमलेश शर्मा, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति अरविंद वर्मा, एसडीओ जगदीश, अधिशाषी अभियंता वी.एन. पराशर, एसडीओ विद्युत ब्रिज लाल ठाकुर के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *