November 25, 2024

विधायक जीत राम कटवाल ने ग्राम पंचायत सनीहरा में उचित मूल्य की दुकान का किया उद्धघाटन

0

बिलासपुर / 18 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

विधायक जीत राम कटवाल ने ग्राम पंचायत सनीहरा में खाद्य आपूर्ति नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग की उचित मूल्य की दुकान का उद्धघाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोगों को सस्ते राशन की सुविधा घर द्वार पर उपलब्ध  करवाने के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे लोगों की धन के साथ समय की बचत भी होगी। उन्होंने कहा कि उचित मूल्य की दुकान खुलने से इस क्षेत्र के लगभग 170 राशन कार्ड धारकों  को फायदा होगा।


   उन्होंने कहा कि 3 साल के भीतर विधानसभा क्षेत्र झंडूता में   3 उचित मूल्य की दुकाने और 2 विस्तार बिंदु खोले गए है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम को धरातल पर लागू करने में सार्वजनिक वितरण प्रणाली महत्वपूर्ण रोल अदा कर रही है। उन्होंने कहा विधानसभा क्षेत्र झंडूता में 67 उचित मूल्य की दुकानें  के माध्यम से सस्ता राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि उचित मूल्य की दुकानों से जुड़े राशनकार्ड धारकों को शतप्रतिशत डिजिटल राशनकार्ड जारी किये जा चुके हैं तथा सभी उपभोक्ताओं को पी0ओ0एस0 मशीनों के माध्यम से बायोमैट्रिक प्रणाली द्वारा आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली  के माध्यम से  उपभोक्ताओं को सस्ता राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है।


   उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र झंडूता में 3 गैस एजैन्सियां है। इन एजैन्सियो के माध्यम से उपभोक्ताओं को घरेलू गैस उपलब्ध करवाई जा रही। हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना और उज्जवला योजना के अंतर्गत लगभग 8500 मुफ्त गैस कुनेक्शन विधान सभा क्षेत्र झंडूता में वितरित किये जा चुके है।
    इस अवसर पर भाजपा मण्डल झंडूता अध्यक्ष मोहेंद्र सिंह चंदेल  ,पंचायत समिति अध्यक्ष अभिषेक चन्देल,अनुसूचित जनजाति मोर्चा अध्यक्ष कमल चैहान, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग देव राज चैहान, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग डीके सुरेली,   खाद्य आपूर्ति नागरिक एव उपभोक्ता मामले विभाग इंस्पेक्टर अमित कुमार,हरवंश भभोरिया, सेवानिवृत्त अधिशाषी अभियंता पीड़ी शर्मा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *