विधायक दुड़ाराम की अध्क्षता मे जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक का किया गया आयोजन
-विधायक ने नागरिकों को पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेच जल उपलब्ध करवाने बारे विस्तार से की चर्चा
फतेहाबाद / 25 फरवरी / न्यू सुपर भारत
विधायक दुड़ाराम ने वीरवार को जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयों की अपने कार्यालय में एक बैठक की अध्यक्षता करतेे हुए कहा कि वे नागररिकों पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेय जल उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। इस मौके पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारीयों की टीम द्वारा विधायक दुड़ाराम को जल जीवन मिशन के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी दी। विधायक ने स्वच्छ पेय जल की आपूर्ति बारे फीडबैक भी लिया गया। बैठक में कार्यकारी अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभागआदर्श सिंगला, जिला सलाहकार जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन शर्मा चंद लाली, उपमंडल अभियंता ओम प्रकाश व आशीष गर्ग, कनिष्ठ अभियंता रमेश कुमार, अध्यक्ष आईएस प्रतिभा वूमेन वेलफेयर सोसाइटी विमला सीवर ने भाग लिया। विधानसभा क्षेत्र में अब तक जल जीवन मिशन के तहत 38 अनुमान तैयार करके मुख्य कार्यालय भेजे गए हैं जिनके बारे में एक-एक करके विधायक द्वारा विस्तार से चर्चा की गई और जल संरक्षण में ज्यादा से ज्यादा कार्यक्रम करने के लिए प्रेरित किया।
विधायक दुड़ाराम ने कहा कि जल जीवन मिशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का ड्रीम प्रोजेक्ट है। जल जीवन मिशन के तहत जहां पूरे भारत में हर घर नल से जल पहुंचाने का कार्य 2024 तक करना है वहीं मुख्यमंत्री पूरे हरियाणा वासियों को 2022 तक हर घर नल से जल पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत ग्राम जल एवं सीवरेज समिति सदस्यों को जल जीवन मिशन के प्रति सशक्त बनाना है। समिति के सभी सदस्य सरपंच, पंच, ग्राम सचिव , कनिष्ठ अभियंता आंगनबाड़ी वर्कर आशा वर्कर आदि के साथ साथ समिति में महिलाओं की भागीदारी 50 प्रतिशत सुनिश्चित की गई है।
गांव की पेयजल व्यवस्था के संचालन व रखरखाव की जिम्मेदारी अब समिति की रहेगी। 2022 तक पेयजल व्यवस्था ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित करने जा रहे हैं । उन्होंने बताया कि जिले के ग्रामीण आबादी के कुल 1 लाख 40 हजार 819 घरों में से 1लाख 9 हजार 393 घरों के कनैक्शन वैध करके हर घर नल से जल प्रदान किया जा चुका है। शेष घरों को नल से जल प्रदान करने का कार्य प्रगति पर है 2022 तक इस कार्य को संपूर्ण कर लिया जाएगा। इस मौके पर विधायक दुड़ाराम ने जन स्वास्थ्य विभाग के केलेंडर का विमोचन किया और नागरिकों को वितरीत भी कराया।